Headlines
Loading...
यूपी पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश ढेर, एक करोड़ ₹ की लूटी गई चांदी भी बरामद...

यूपी पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश ढेर, एक करोड़ ₹ की लूटी गई चांदी भी बरामद...

उत्तर प्रदेश के मथुरा-आगरा हाईवे पर 75 किलो चांदी लूटने के आरोपियों से पुलिस की गुरुवार-शुक्रवार की रात को हाईवे के समीप रैपुरा जाट के निकट मुठभेड़ हो गई। इस घटना में एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने उसे मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई एक करोड़ की पूरी चांदी बरामद कर ली है।

गौरतलब है कि मथुरा में सौंख अड्डा निवासी हरिओम सोनी के पुत्र कन्हैया और गौरव का सराफा का कारोबार है। उनकी एक दुकान आगरा स्थित नमक की मंडी में भी है। मंगलवार शाम करीब 6:45 बजे नमक की मंडी आगरा से अपनी दुकान बंद कर दोनों भाई कन्हैया और गौरव अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से मथुरा के लिए चले। कार को उनका जयसिंहपुरा निवासी शब्बीर चला रहा था। रास्ते में कहीं से बदमाश उनके पीछे लग गए। 

आगरा-मथुरा हाईवे पर हिन्दुस्तान कॉलेज पार करते ही भीमनगर पुलिया के निकट शाम करीब 7:45 बजे अंधेरा देख एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक किया और व्यापारियों की कार के आगे तिरछी लगा दी। बोलेरो को इस तरह आगे आता देख ड्राइवर शब्बीर ने अपनी गाड़ी साइड में गाड़ी दबा दी। इसी दौरान तीन-चार बाइकों पर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।

इसके बाद बदमाशों ने तमंचे निकाल लिए और व्यापारियों को धमकाते हुए व्यापारियों की गाड़ी से चांदी निकालकर अपनी गाड़ी में डाल ली। बदमाशों ने दोनों व्यापारी भाई कन्हैया और गौरव को भी अपनी गाड़ी में डाल लिया। इस दौरान बदमाशों ने शब्बीर को वहीं छोड़ा और व्यापारियों की कार लॉक कर उसकी चाबी अपने कब्जे कर भाग निकले। शब्बीर मौके पर ही रह गया। बदमाश शब्बीर का मोबाइल तोड़ गए। लूटपाट करने और व्यापारियों को उठाकर बदमाशों की गाड़ी फरह-अछनेरा रोड पर भागी। बदमाशों ने फरह-अछनेरा रोड पर पचौरी गढ़ी के निकट बदमाशों ने कार को धीमा किया और कन्हैया और गौरव को गाड़ी से फेंककर भाग निकले। बदमाश दोनों व्यापारियों के मोबाइल भी तोड़ गए, जिससे वे फोन न कर सकें।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को हाइवे के निकट रैपुरा जाट के समीप बोलेरो गाड़ी देखकर पुलिस ने जब टोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आगरा के धाना तेजा, सैंया, आगरा निवासी नीरज पुत्र मुंशीलाल ढेर हो गया और और राहुल पुत्र रामभरोसी घायल हुआ है। उसे मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से असलाह, बलेरो गाड़ी और लूटी गई पूरी चांद बरामद की है।