Headlines
Loading...
IND vs ENG, 5th Test Day 5: जो रूट-हैरी ब्रुक पर भारी पड़े सिराज और कृष्णा, मुंह से छीन लिया जीत, भारत 6रन से जीता रोमांचक मैच...

IND vs ENG, 5th Test Day 5: जो रूट-हैरी ब्रुक पर भारी पड़े सिराज और कृष्णा, मुंह से छीन लिया जीत, भारत 6रन से जीता रोमांचक मैच...

IND vs ENG, 5th Test Day 5 Live Score: शानदार सीरीज और अंत में क्रिकेट की जीत। हैरी ब्रुक (98 गेंद में 111 रन) और जो रूट (152 गेंद में 105 रन) पर मोहम्मद सिराज (104 रन 5 विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (126 रन और 4 विकेट) भारी पड़ गए।
भारत ने पांचवें टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां इंग्लैंड को छह रन से हराकर पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर की। 
इंग्लैंड अब तक ऑस्ट्रेलिया या भारत के खिलाफ 7 सीरीज़ बिना जीते खेल चुका है। 
4 मौकों पर उन्होंने अपने घर में 2-2 से ड्रॉ खेला है और फिर हर सीरीज़ में हार का सामना किया है।