Headlines
Loading...
यूपी के बस्ती में दिल दहला देने वाली वारदात, शादी के महज 7 दिन बाद दुल्हन ने पति को ही उतारा मौत के घाट...

यूपी के बस्ती में दिल दहला देने वाली वारदात, शादी के महज 7 दिन बाद दुल्हन ने पति को ही उतारा मौत के घाट...

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है. शादी के महज सात दिन बाद ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि यह साजिश किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसकी नई नवेली दुल्हन ने ही अपने प्रेमी के साथ रची। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात के सामने आने के बाद से गांव में दहशत और अविश्वास का माहौल है। मृतक अनीस की कुछ ही दिन पहले धूमधाम से शादी हुई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी ही पत्नी उसकी मौत का कारण बन जाएगी। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

प्रेमी के साथ रची पति की हत्या की साजिश

परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव में अनीस को गोली मार दी गई थी। गंभीर हालत में उसे अयोध्या जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जांच शुरू हुई तो पुलिस के हाथ ऐसा खुलासा लगा जिसने सभी को चौंका दिया।

13 नवंबर को अनीस का निकाह गोंडा जिले की रहने वाली रुखसाना से हुआ था। अनीस 10 नवंबर को मुंबई से शादी के लिए घर आया था और 13 नवंबर को बारात लेकर गोंडा गया था। लेकिन रुखसाना पहले से ही गौर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिंकू के साथ 3-4 साल से प्रेम संबंध में थी और अनीस से शादी नहीं करना चाहती थी। घरवालों के दबाव में शादी के बाद रुखसाना ने रिंकू से मिलकर अनीस की हत्या की योजना बनाई।

घर बुलाकर मारी गोली, आरोपी मौके से फरार

साजिश के तहत रिंकू अपने साथी शिव के साथ रुखसाना के ससुराल पहुंचा। दोनों ने रास्ता पूछने का बहाना बनाकर अनीस को बाहर बुलाया और उसे गोली मार दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। घायल अनीस को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, रुखसाना ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।

मामला में गिरफ्तार आरोपि

एसपी अभिनंदन ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया। जांच में पता चला कि रुखसाना का रिंकू नाम के युवक के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। इसी कारण उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।