Bihar:नीतीश मंत्रिमंडल में किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग, आज होगा फैसला, संभावित लिस्ट आई सामने, जानें...
Nitish Kumar New Cabinet: बिहार में गुरुवार को नई सरकार का गठन हो गया। नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया। अब विभाग बंटवारे को लेकर आज हलचल तेज हो गई है।
बिहार के नवगठित मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज, शुक्रवार को राजभवन या मुख्यमंत्री सचिवालय में हो सकती है। बैठक के बाद विभागों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है। इससे पहले किस मंत्री को कौन सा विभाग मिल सकता है इसकी संभावित सूची सामने आई है।
नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल की आज, 21 नवंबर को पहली मीटिंग शेड्यूल हुई है। इस बैठक में नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया जा सकता है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद विभागों की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले विभाग बंटवारे को लेकर संभावित लिस्ट आई है। इसके मुताबिक नीतीश के पास ही एक बार फिर गृह और सामान्य प्रशासन विभाग रहने की संभावना है।
नीतीश मंत्रिमंडल में किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग, यहां देखें संभावित लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक- नीतीश के पास ही गृह और सामन्य प्रशासन विभाग रहने की संभावना है। जदयू के मंत्रियों को उनके पुराने विभाग ही मिल सकते हैं।
* नीतीश कुमार- गृह और सामन्य प्रशासन विभाग
* सम्राट चौधरी - वित्त विभाग
* विजय सिन्हा- खनन और कृषि विभाग
* विजय चौधरी- जल संसाधन विभाग
* विजेंद्र यादव - ऊर्जा विभाग
* सुनील कुमार-शिक्षा विभाग
* लेसी सिंह - खाद्य आपूर्ति मंत्री
* मंगल पांडे- स्वास्थ्य विभाग
* रामकृपाल यादव- उद्योग विभाग
* श्रेयसी सिंह- खेल एवं युवा विभाग
* अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य विभाग , भवन निर्माण विभाग
* श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास
* नितिन नवीन- पथ निर्माण और नगर विकास
* दीपक प्रकाश- IT मंत्री
*राम निषाद- पिछड़ा अति पिछड़ा
नीतीश कैबिनेट में 26 मंत्री हुए शामिल
बता दें कि नीतीश कुमार के साथ-साथ 20 नवंबर को डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली। वहीं 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिनमें 14 बीजेपी कोटे से, 8 जदयू से, 2 लोजपा (R) से जबकि हम और कुशवाहा की पार्टी से 1-1 को मंत्री बनाया गया है। इस मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम चेहरा भी शामिल है। जदयू ने जमा खान को फिर मंत्री बनाया है।