Headlines
Loading...
"हम जनता का दिल चुराकर बैठे है"...बिहार में बंपर जीत के बाद BJP हेडक्वाटर पहुंचे PM मोदी ने बिहारी अंदाज में गमछा भी लहराया...

"हम जनता का दिल चुराकर बैठे है"...बिहार में बंपर जीत के बाद BJP हेडक्वाटर पहुंचे PM मोदी ने बिहारी अंदाज में गमछा भी लहराया...

नई दिल्ली, ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बढ़त ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव ला दिया है। शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में इस शानदार जीत का जश्न मनाया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने पारंपरिक बिहारी अंदाज़ में गमछा लहराकर लोगों का अभिवादन किया।

'बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन 'जय छठी मैया' के साथ शुरू किया और कहा कि यह जीत सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के अटूट विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि एनडीए जनता की सेवा में हमेशा समर्पित रहा है और इस बार जनता ने इस समर्पण को 'प्रचंड बहुमत' का तोहफा दिया है। मोदी ने कहा 'हम जनता का दिल खुश करते रहते हैं और जनता हमें दिल में बसा लेती है, आज बिहार ने फिर बता दिया कि एक बार फिर NDA सरकार।'
मतदाताओं ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए

पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में रिकॉर्ड मतदान की अपील की थी। परिणाम आने के बाद उन्होंने खुशी जताई कि बिहार के मतदाताओं ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। दो चरणों में हुए इस चुनाव में 66.90 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। यह जनता के बदलाव और स्थिरता के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।

जंगलराज और 'कट्टा सरकार' पर मोदी का प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में लालू यादव के शासनकाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार अब कभी भी जंगलराज या कट्टा संस्कृति की ओर नहीं लौटेगा। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन ने 'सांप्रदायिक MY - मुस्लिम-यादव' फॉर्मूला अपनाकर तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया, लेकिन जनता ने इस बार महिला और युवा शक्ति के सकारात्मक MY यानी 'महिला और यूथ' को चुनकर नया इतिहास लिखा है।
युवाओं और महिलाओं की निर्णायक भूमिका
पीएम मोदी ने युवाओं और महिलाओं को इस जीत का असली नायक बताया। उन्होंने कहा कि बिहार उन राज्यों में है जहां सबसे अधिक युवाओं की आबादी है और यह सामाजिक बदलाव का आधार बन रहा है। उन्होंने कहा 'यह जीत माताओं, बहनों और बेटियों की जीत है। अब बिहार में तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टीकरण होगा।'

बीजेपी मुख्यालय में भव्य स्वागत

बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को मखाने की माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने गमछा लहराते हुए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया।