'जलील किया..गालियां दीं और चप्पल भी उठाई', लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के अपने परिवार पर नए आरोप...
बिहार के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पारिवारिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बार फिर से पोस्ट किया है। इस पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, 'कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी। कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ-बाप बहनों को छोड़ आई, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.मुझे अनाथ बना दिया गया…आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो।'
संजय यादव को लेकर घमासान मच गया
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिक्सत मिलने के बाद से ही लालू परिवार में तेजस्वी के करीबी संजय यादव को लेकर घमासान मच गया है. दरअसल शनिवार देर रात लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने खुद को पार्टी और परिवार से अलग कर लिया है और रोते-रोते राबड़ी आवास भी छोड़ दिया।
इसके बाद 15 नवंबर की रात पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए रोहिणी ने कहा था कि, 'मेरा कोई परिवार नहीं है. मेरी फैमिली ने मुझे खुद से अलग कर दिया है।
बता दें कि इसी साल 25 मई को लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था. तेज प्रताप ने इसके लिए संजय यादव को ही जिम्मेदार ठहराया था।