Headlines
Loading...
देर रात वाराणसी सिगरा थाना क्षेत्र के पुलिस मुठभेड़ में गैंग्स्टर को पैर में लगी गोली, साथी भी हुआ गिरफ्तार...

देर रात वाराणसी सिगरा थाना क्षेत्र के पुलिस मुठभेड़ में गैंग्स्टर को पैर में लगी गोली, साथी भी हुआ गिरफ्तार...

वाराणसी, ब्यूरो। सिगरा पुलिस से मुठभेड़ में शनिवार रात बिजनौर निवासी गैंग्स्टर बदमाश आसिफ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आसिफ अपने दोस्त जीशान के साथ बाइक से जा रहा था। 

सिगरा पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने लहरतारा ओवर ब्रिज के नीचे घेराबंदी कर ली, जिससे घबराए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग झोकते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों अंतत: हत्थे चढ़ गए।

एसीपी डा. ईशान सोनी ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश आसिफ ग्राम रेहरा,पोस्ट हीमपुर दीपा,थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर का निवासी है। उसका दोस्त जिशान भी बिजनौर जिला के हरि सिंह का भोगला, थाना रायपुर का निवासी है।

दोनों बदमाश वाराणसी व आसपास के जनपदों में जहरखुरानी और टप्पेबाजी की घटनाएं करते हैं। दोनों के खिलाफ सिगरा थाना में भी केस दर्ज है। बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में आए थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। 

पुलिस टीम में सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा व रोडवेज चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह मौजूद रहे।