Headlines
Loading...
चोरी छिपे भारत में घुसी, सहेली के साथ साल भर से जिस्मफरोशी कर रही बांग्लादेशी महिला मध्य प्रदेश ग्वालियर में गिरफ्तार...

चोरी छिपे भारत में घुसी, सहेली के साथ साल भर से जिस्मफरोशी कर रही बांग्लादेशी महिला मध्य प्रदेश ग्वालियर में गिरफ्तार...

मप्र राज्य ब्यूरो। ग्वालियर शहर के घनी बस्ती में एक और बांग्लादेशी महिला पकड़ी गई है। चौंकाने वाली बात यह कि वह पिछले एक साल से ग्वालियर में रह रही थी और किसी को भनक तक नहीं लगी। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह नदी और पहाड़ों के रास्ते भारत में घुसी और यहां अपनी बांग्लादेशी सहेली के साथ वेश्यावृत्ति का धंधा कर रही थी। जबकि उसकी सहेली फरार हो गई है। पुलिस पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला से पूछताछ कर रही है। अब तक पुलिस ने ग्वालियर से 10 बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा है।

स्पा सेंटर में करती थी काम

दअरसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर स्थित एक अपार्टमेंट में यह महिला रह रही थी और पड़ाव व हाईकोर्ट के पास स्थित दो स्पा सेंटरों पर काम करती थी। पुलिस ने बताया कि मीरपुर, ढाका (बांग्लादेश) की फुकुर बस्ती निवासी महिला को पकड़ा गया है। उसने पुलिस को बताया कि ग्वालियर में बंगाली डॉ. तुषार और बांग्लादेश की उसकी पड़ोसन यहां लंबे समय रह रहे हैं।

सहेली भी करती थी वेश्यावृत्ति

डॉ. तुषार से उसका संपर्क है। करीब 16 महीने पहले उसने ही यहां बुलाया था और अपने घर में रखा था। महिला की एक और बांग्लादेशी सहेली यहां वेश्यावृति करती थी। उसके साथ वह भी जिस्मफरोशी करने लगी। धीरे धीरे इस धंधे से जुड़े लोगों के संपर्क में आई तो अपना नेटवर्क बना लिया। इस दौरान अमन से संपर्क हुआ। उसका पड़ाव और इंदरगंज में स्पा सेंटर है तो वहां काम करने लगी। पकड़ी गई महिला ने खुलासा किया कि बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ कराने और यहां बसाने का पूरा रैकेट चल रहा है।

नदी और पहाड़ के रास्ते एंट्री

सीमा पार कराने वाले दलाल नदी और पहाड़ों के चोर रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। उसने बताया कि उसे कोलकाता तक पहुंचाया गया। जहां से वह दलालों के जरिए ग्वालियर आई। यहां उसने फर्जी आधार और पैन कार्ड भी बनवा लिया। बता दें कि ग्वालियर में अब तक 10 बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। कुछ दिन पहले गोविंदपुरी और महाराजपुरा दीनदयाल नगर से एक परिवार के 8 सदस्य और एक युवती को पकड़ा गया था। पुलिस ने इन सभी को पुलिस लाइन स्थित डिटेंशन सेंटर में रखा है।

वापस भेजा जाएगा बांग्लादेश

15 नवंबर को इन्हें हावड़ा ले जाकर बीएसएफ के जरिए बांग्लादेश भेजा जाएगा। फिलहाल पकड़ी गई महिला से पुलिस और सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है उसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।