Headlines
Loading...
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे दो दिवसीय दौरे पर काशी, एयरपोर्ट पर स्वागत...

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे दो दिवसीय दौरे पर काशी, एयरपोर्ट पर स्वागत...

वाराणसी, ब्यूरो 7 नवम्बर। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उपराज्यपाल का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। इसमें पार्टी के प्रोटोकॉल प्रभारी व भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष शैलेश पाण्डेय आदि शामिल रहे। 

एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से कुछ देर बातचीत के बाद उपराज्यपाल गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने रवाना हो गए। उपराज्यपाल अपने पैतृक गांव मोहनपुरवा जायेंगे। यहां पर लोगों से मुलाकात करने के बाद नोनहरा थाने में हुए लाठीकांड में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के घर रुकंदीपुर भी जाएंगे। यहां परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेंगे और संवेदना व्यक्त करेंगे। 

यहां से वह सुहवल गांव में जाएंगे और दिवंगत डिप्टी एसपी लक्ष्मण राय को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह मतसा जाएंगे फिर वहां से जौनपुर रवाना हो जाएंगे।

शनिवार सुबह उपराज्यपाल जौनपुर से गाजीपुर पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे वे होटल नन्द रेजीडेंसी में आयोजित साहित्य महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। साहित्य महोत्सव में भाग लेने के बाद उपराज्यपाल शास्त्रीनगर स्थित आवास पर जाएंगे और वहां से दोपहर में 2:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।