आज सोनपुर मेला क्विज प्रतियोगिता में दूसरे सप्ताह के लकी विनर्स हुए घोषित...
सारण, 23 नवंबर। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में जिला प्रशासन, सारण द्वारा आयोजित की जा रही आकर्षक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के दूसरे सप्ताह के तीन भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी गई है। इस प्रतियोगिता ने राज्य और देश भर के लोगों को सोनपुर मेला की समृद्ध विरासत से जुड़ने का मौका दिया है।
दूसरे सप्ताह के ये तीन लकी विनर्स मधु पांडे जो मशरक, सारण, आरव राजदान सोनपुर, सारण और श्याम गुप्ता कानपुर, उत्तर प्रदेश के हैं। इन विजेताओं का चयन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में पूरी पारदर्शिता के साथ रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि प्रश्न का सही उत्तर देने वाले सभी प्रतिभागियों को समान अवसर मिले। जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर संचालित यह क्विज प्रतियोगिता लोगों को डिजिटली मेला से जोड़ रही है।
प्रतियोगिता के तहत, मेले की थीम पर आधारित एक प्रश्न प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन पूछा जाता है। हजारों की संख्या में लोग उत्साहपूर्वक इसमें भाग लेकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले सप्ताह के तीन विजेताओं को पहले ही सोनपुर मेला के मुख्य मंच से पुरस्कृत किया जा चुका है, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना हो गया है। दूसरे सप्ताह के इन तीन लकी विजेताओं को भी जल्द ही सोनपुर मेला के मुख्य सांस्कृतिक मंच पर एक विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
यह पुरस्कार समारोह न केवल विजेताओं को सम्मानित करेगा, बल्कि अन्य प्रतिभागियों को भी इस प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर जिला प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और लोगों से अपील की है कि वे तीसरे सप्ताह की क्विज में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यह पहल सोनपुर मेला की परंपरा और आधुनिक तकनीक के सफल संगम का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर रही है।