काशी में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, रेलवे को सौगात देने पहुंचे पीएम, करेंगे उद्घाटन...
वाराणसी, ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बरेका अतिथि गृह के लिए रवाना हुए।
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पीएम नरेंद्र मोदी का बीजेपी विधायक और कार्यकर्ताओं ने काफिले पर पुष्पवर्षा किया। एयरपोर्ट से बरेका करीब 27 किलोमीटर तक पीएम मोदी का जगह - जगह पर भव्य स्वागत किया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी स्वागत करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं और काशी के लोगों का अभिवादन किया।
पीएम मोदी 8 नवंबर को देश को देंगे 4 नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात बरेका में विश्राम के बाद 8 नवम्बर की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। बनारस रेलवे स्टेशन से पीएम नरेंद्र मोदी देश को 4 नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। इन ट्रेन में सबसे महत्वपूर्व बनारस से खुजराहों के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन है, जिसे पीएम मोदी हरी झंडी बनारस रेलवे स्टेशन से दिखाएंगे।
वाराणसी से खुजराहों वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से चलने वाली 8 वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। जबकि लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एर्नाकुलम से बैंगलोर के लिए शुरू होने वाले वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पर करीब 5 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। उस मौके पर कुछ स्कूली बच्चों से भी पीएम मोदी मुलाकात कर सकते है।