Chirag Paswan met CM Nitish: जीत के बाद CM नीतीश कुमार से मिले चिराग, मुख्यमंत्री पद को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी...
Chirag Paswan met CM Nitish: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम आवास पहुंचे। दोनों ही नेता गर्म जोशी से एक दूसरे से मिले। इस मुलाकात की जानकारी खुद चिराग पासवान ने अपने एक्स हैंडल पर दी।
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की जानकारी देते हुए चिराग पासवान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।"
बिना साथ यह जीत आसान नहीं थी: चिराग
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद चिराग ने मीडिया से भी बातचीत की और कहा, 'मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई और शुभकामनाएं देने आया था. शुक्रवार को मुख्यमंत्री को जीत के बाद फोन पर बधाई दी और अगले दिन, शनिवार को व्यक्तिगत रूप से मिलने आए हैं.' उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के हर घटक दल की भूमिका को सराहा है. उन्होंने मतदान के दिन भी विशेष तौर पर लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी का समर्थन करने का काम किया. हमने भी जदयू के प्रत्याशियों के समर्थन में काम किया.' यह ऐतिहासिक जीत सहयोगी दल के एक-दूसरे के ईमानदारी से समर्थन के बगैर संभव नहीं थी. ईमानदार समर्थन ही बड़ी जीत की वजह रहा है।
NDA की बैठक में होगा मुख्यमंत्री के नाम का एलान: लोजपा
वहीं, चिराग की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और गोविंदगज से विधायक चुने गए राजू तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है, बाकी दल की बैठक होगी और जल्दी निर्णय लिया जाएगा।