Headlines
Loading...
पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र संविदाकर्मी अतुल गुप्ता की मौत मामले में परिजनों का हंगामा, CMO संदीप चौधरी ने पीएचसी प्रभारी को हटाया...

पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र संविदाकर्मी अतुल गुप्ता की मौत मामले में परिजनों का हंगामा, CMO संदीप चौधरी ने पीएचसी प्रभारी को हटाया...

ब्यूरो, वाराणसी/बड़ागांव। पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर (संविदाकर्मी) अतुल कुमार गुप्ता की हादसे में मौत मामले में पीएचसी प्रभारी डॉ.वरुण कुमार और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गुलशन कुमार को हटा दिया गया है।

गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर नाराज परिजनों, कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया था। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने उच्च स्तरीय जांच के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। 

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने गुरुवार शाम को पिंडरा पीएचसी प्रभारी को हटाकर डॉ.संजीव द्विवेदी को जिम्मेदारी सौंपी। डॉ. द्विवेदी इससे पहले शिवपुर पीएचसी प्रभारी थे। इससे पहले गुरुवार दिनभर सीएमओ कार्यालय में संविदा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ यूपी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करके दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लहंगपुरा निवासी स्व. अतुल कुमार गुप्ता के परिजनों ने कहा कि छुट्टी के बावजूद पीएचसी प्रभारी ने काम पर बुलाया और न आने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। अतुल का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। धरने में शामिल साथी संविदाकर्मियों ने पीएचसी प्रभारी समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। 

संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी को ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख राकेश पाण्डेय ने कहा कि महिला कर्मियों को मीटिंग की बात पर देर शाम तक कार्यालय में रोका जाता है। कार्यस्थल पर अनावश्यक रूप से सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जाती है। मेडिकल अवकाश से वंचित किया जाता है। 

प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष नवीन सिन्हा, अजय प्रताप सोनकर, डॉ. अनुपम, डॉ. प्रगति, डॉ. अब्दुल जावेद, अमित सिंह, जिलामंत्री विकास केसरी, डॉ. प्राची, ऋतु चौबे, प्रशांत सिंह, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र राय, कमला सिंह, मनोज, दिनेश सैनी, पूनम दुबे,चंद्रेश, श्वेता, रोमा, वंशिका आदि मौजूद रहीं।