IND vs SA:पंत-गंभीर के इस एक खराब फैसले ने किया भारत का बेड़ा गर्क दोनों के इस एक,चूक से हार की दहलीज पर पहुंचा टीम इंडिया...
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।
अफ्रीका (IND vs SA) ने मैच के पहले दिन 247/6 रन बनाए थे और दूसरे दिन मुथुसामी और यानसेन की शानदार पारियों की बदौलत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से आधे घंटे पर 489 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए।इस मैच स्कोर के बाद अफ्रीकी टीम मैच में ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है, जबकि भारत ने दूसरे दिन का खेल...
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।
अफ्रीका (IND vs SA) ने मैच के पहले दिन 247/6 रन बनाए थे और दूसरे दिन मुथुसामी और यानसेन की शानदार पारियों की बदौलत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से आधे घंटे पर 489 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए।
इस मैच स्कोर के बाद अफ्रीकी टीम मैच में ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है, जबकि भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 9 रन बनाए हैं और वह प्रोटियाज के स्कोर से 480 रन पीछे हैं।
पहली पारी में भारत ने बनाए 9 रन
बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल मानी जा रही गुवाहाटी की पिच पर भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक स्कोर बोर्ड पर 6.1 ओवरों में 9 रन बना लिए हैं। प्रारंभिक बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे केएल राहुल (2) और यशस्वी जायसवाल (7) ने अंतिम ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी की और बिना एक भी विकेट गंवाए नाबाद पवेलियन लौटे। अब मैच के तीसरे दिन राहुल और यशस्वी से तेजी से रन बनाने की जरूरत होगी, ताकि भारतीय टीम इस मैच में दोबारा वापसी कर सके।
IND vs SA: 489 रन पर सिमटी पारी
दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। दूसरे दिन 247/6 से आगे खेलने उतरी साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरिन की जोड़ी ने पहले सत्र में संभलकर बल्लेबाजी की। हालांकि, इस दौरान दोनों बल्लेबाज केवल उन्हीं गेंदों पर प्रहार कर रहे थे जो कि उनके पाले में मिल रही थी और इसका फायदा बखूबी प्रोटियाज के इन दोनों बल्लेबाजों ने उठाया।
हालांकि, 45 के निजी स्कोर पर जडेजा की गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने की कोशिश में विरेन स्टंप आउट हो गए। लेकिन सेनुरन मुथुसामी ने एक छोर संभाले रखा और देखते ही देखते 206 गेंदों पर 109 रन की शानदार पारी खेल डाली।
वहीं, मार्को यानसेन ने भी 91 गेंदों पर तेज तर्रार 93 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 489 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। बता दें कि, साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की ओर से पहली पारी में मुथुसामी और यानसेन 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।दूसरे दिन भी फ्लॉप रहे गेंदबाज
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज फ्लॉप रहे। साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने खेल का दूसरा दिन 247/6 विकेट से आगे खेलना शुरू किया था और अनुमान लगाया जा रहा था कि भारतीय गेंदबाज अंतिम चार विकेट को पहले सत्र में ही हासिल कर लेंगे, लेकिन उन्हें कहां मालूम था कि इन चार विकेटों के लिए उन्हें पूरे दिन संघर्ष करना पड़ेगा।
भारतीय गेंदबाजों को प्रोटियाज के अंतिम चार विकेट हासिल करने के लिए ढाई सत्र और 70 ओवर का लंबा इंतजार करना पड़ा। पहली पारी में भारत (IND vs SA) की और से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके थे तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले थे।
बता दें कि, ऑलराउंडर की श्रेणी में खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को बिना विकेट लिए ही पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सुंदर और रेड्डी को ऑलराउंडर के तर्ज पर खिलाया गया था या फिर उन्हें केवल एक बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी।