Headlines
Loading...
RBI का बड़ा फैसला! अब घर में रखी चांदी पर भी मिलेगा लोन, इतनी है लिमिट...

RBI का बड़ा फैसला! अब घर में रखी चांदी पर भी मिलेगा लोन, इतनी है लिमिट...

RBI का बड़ा फैसला :: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब आप सिर्फ सोने पर ही नहीं, बल्कि घर में रखी चांदी (Silver) पर भी लोन ले सकेंगे। आरबीआई की ओर से जारी नए सर्कुलर के मुताबिक, यह सुविधा 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगी।

इसका मतलब है कि अब आप अपने चांदी के गहनों या सिक्कों को गिरवी रखकर जरूरत के वक्त तुरंत पैसों की व्यवस्था कर सकेंगे। आइए आपको बताते हैं आखिर आप कितनी चांदी पर लोन ले सकते हैं?

अक्सर ऐसा होता है कि अचानक किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है जैसे बच्चों की पढ़ाई, बिजनेस, या मेडिकल इमरजेंसी। ऐसे में लोग पर्सनल लोन या गोल्ड लोन का सहारा लेते हैं। लेकिन अब आरबीआई के इस कदम से आपके पास एक और आसान विकल्प होगा सिल्वर लोन।
 
कौन-कौन सी संस्थाएं देंगी सिल्वर लोन?

आरबीआई ने बताया कि लगभग सभी बैंक और वित्तीय संस्थान, जैसे कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, और रीजनल रूरल बैंक (RRB) यह सुविधा देने लगेंगे। इसके अलावा, शहरी और ग्रामीण सहकारी बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी अपने ग्राहकों को सिल्वर लोन की सुविधा देंगी। इससे गांव से लेकर शहर तक, हर व्यक्ति को आसानी से यह सेवा मिल सकेगी।
 
कितना गिरवी रख सकते हैं चांदी?

आरबीआई के नियमों के अनुसार, ग्राहक अधिकतम 10 किलोग्राम चांदी के गहने और 500 ग्राम चांदी के सिक्के गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। इसके आधार पर लोन की राशि तय होगी, जिसे लोन-टू-वैल्यू (LTV) अनुपात कहा जाता है। यानी, जितनी कीमत की चांदी आप गिरवी रखेंगे, उसके हिसाब से आपको लोन की रकम मिलेगी।

इसी तरह, अगर आप सोने पर लोन लेना चाहते हैं, तो आरबीआई के नियमों के अनुसार 1 किलोग्राम सोने के गहने और 50 ग्राम सोने के सिक्के से अधिक गिरवी नहीं रख सकते।

क्या होगा फायदा? 

इस फैसले से उन लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी, जिनके पास चांदी के गहने या सिक्के तो हैं लेकिन कैश की कमी है। अब उन्हें अपने गहने बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस उन्हें गिरवी रखकर तुरंत लोन मिल जाएगा। इससे छोटे कारोबारियों, किसानों और गृहिणियों को आर्थिक रूप से बड़ी मदद मिलेगी।