ग्लोबट्रॉटर से 'वाराणसी' हुआ SS Rajamouli की फिल्म का नाम, Mahesh Babu का फर्स्ट लुक देख दीवाने हुए फैंस...
SS Rajamouli Film Titled As Varanasi, Mahesh Babu First Look Viral: साउथ के सुपरस्टार फिल्ममेकर एसएस राजामौली अपनी फिल्मों से सिनेमा की दुनिया में खूब तबाही मचाई है। चाहे 'बाहूबली' हो या फिर 'आरआरआर', उनकी मूवी जब भी बड़े पर्दे पर आती है तब-तब रिकॉर्ड बना जाती है। खास बात तो यह है कि एसएस राजामौली अपनी एक और मूवी के साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म को लेकर हैदराबाद फिल्म सिटी में एक भव्य आयोजन भी हुआ, जिसमें न केवल मूवी के नाम का खुलासा हुआ, बल्कि साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का फर्स्ट लुक भी सामने आया। एसएस राजामौली की इस फिल्म से जुड़ा अपडेट देख फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म को जहां पहले 'ग्लोबट्रॉटर' के नाम से जाना जा रहा था तो वहीं आज हुए इवेंट में इसका नाम 'वाराणसी' रखा गया। फिल्म में लीड रोल अदा करने वाले महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी इवेंट का हिस्सा बने। जहां पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक पहले ही दर्शकों के बीच दस्तक दे चुका है तो वहीं अब महेश बाबू के लुक ने भी दर्शकों के बीच एंट्री मार ली है।
'वाराणसी' के इवेंट से जुड़ा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महेश बाबू बैल पर सवार हाथ में त्रिशुल लिये नजर आए।
महेश बाबू (Mahesh Babu) के फर्स्ट लुक पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "हर कोई आपके इस एग्रेशन का इंतजार साल 2015 से कर रहा था और अब आखिरकार वो लम्हा आ ही गया।"
बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म "वाराणसी' की मुहुर्त पूजा इस साल जनवरी में ही हुई थी। फिल्म की शूटिंग एसएस राजामौली ने हैदराबाद, ओड़ीशा और केन्या में की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म 'वाराणसी' 2027 तक मार्च में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है।