Headlines
Loading...
आज सुबह आजमगढ़ में तड़तड़ाईं गोलियां, STF  ने 50 हजार के इनामी शातिर वाकिफ को मार गिराया...

आज सुबह आजमगढ़ में तड़तड़ाईं गोलियां, STF ने 50 हजार के इनामी शातिर वाकिफ को मार गिराया...

आज यूपी एसटीएफ को शुक्रवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी। 50 हजार के इनामी वाकिफ को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव में एसटीएफ, स्वाट और दो थानों की पुलिस की संयुक्त टीम से वाकिफ की मुठभेड़ हुई। इस दौरान वाकिफ के साथ मौजूद तीन अन्य अपराधी फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वाकिफ पर अलग अलग जिलों में गौतस्करी समेत 44 मामले दर्ज हैं।

एसटीएफ को पता चला था कि शातिर बदमाश वाकिफ रौनापार इलाके में है। इसी के बाद गुरुवार की देर रात से ही पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसमें स्वाट टीम और सिधारी थाने की पुलिस को भी लगाया गया था। सिधारी क्षेत्र में हुई छिनैती की घटना के सुराग में लगी स्वाट टीम और थाना सिधारी पुलिस को एसटीएफ से सूचना मिली कि कुछ बदमाश थाना रौनापार क्षेत्र की ओर भाग रहे हैं। इसी आधार पर एसटीएफ, स्वाट टीम और थाना सिधारी पुलिस ने जोकहरा पुल के पास घेराबंदी की गई।

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और तीन अन्य मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी हरैया भेजा गया। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार वाकिफ आजमगढ़ के ही फूलपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ आजमगढ़ सहित कई जिलों में चोरी, लूट, धोखाधड़ी, गो-तस्करी आदि के गंभीर अपराधों में चार दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से खोखे, कारतूस और अन्य आपराधिक वस्तुएं बरामद की हैं। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही है।