AUS vs ENG Ashes, Highlights: एशेज में खुद गई बैजबॉल की कब्र, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज को 3-0 से जीता...
ऑस्ट्रेलिया एडिलेड। ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी की बेहतरीन शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 82 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2025-26 में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली.मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 435 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में वह खेल के आखिरी दिन के दूसरे सेशन में 352 रन बनाकर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड की टीम लगातार तीन मैच हारकर एशेज सीरीज को गंवा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का ये तीसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया. चौथी पारी में लक्ष्य का पीछ करते हुए इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली और जेमी स्मिथ के बाद विल जैक्स ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन ये तीनों ही बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जिसके कारण इंग्लैंड जीत से दूर रह गई. आखिर में विल जैक्स ने टीम के लिए 47 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की हो गई।
आखिरी दिन जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को करनी पड़ी मेहनत
एडिलेड टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. खेल के चौथे दिन की समाप्ति तक 207 रन बनाकर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जेमी स्मिथ एक छोड़ पर डटकर खेलते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. जेमी स्मिथ ने आउट होने से पहले विल जैक्स के साथ मिलकर 91 रनों की पार्टनरशिप की थी. इसके बाद विल जैक्स ने ब्रायडन कार्स के साथ इंग्लैंड की उम्मीदों को कुछ देर कर जिंदा रखा, लेकिन 47 रनों की पारी खेलकर वह आउट हो गए. उनके आउट होते ही फिर इंग्लैंड के लिए बची हुई उम्मीद भी खत्म हो गई. विल जैक्स ने आउट होने से पहले कार्स के साथ मिलकर इंग्लैंड के लिए 52 रन जोड़े।
विल जैक्स की सफलता के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में जोश भर आया फिर उन्होंने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और जोश टंग को आउट कर मैच को अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए चौथी बारी में ब्रायडन कार्स 39 रन बनाकर नाबाद रहे. चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा स्कॉट बोलेंड ने टीम के लिए आखिरी सफलता हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम के टॉप तीन बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए, लेकिन उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 371 रनों तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में एलेक्स कैरी ने शतक जमाया. एलेक्स कैरी ने 106 रनों की पारी खेली, जबकि ख्वाजा ने 82 रनों का योगदान दिया. वहीं आखिर में मिचेल स्टार्क ने भी 54 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में ट्रेविस ने 170 रनों की पारी खेलकर धूम मचा दी. इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की पहली में जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा ब्रायडन कार्स और विल जैक्स ने 2-2 विकेट लिए जबकि जोश टंग के खाते में एक विकेट आया था।
इसके जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में पारी में 286 रन ही बना पाई. इंग्लैंड के लिए इस पारी में कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा और कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं रहे. स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 88 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हैरी ब्रूक ने जरूर तेज तर्रार अंदाज में 45 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जोफ्रा आर्चर ने 51 रनों की पारी खेली थी. गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलेंड ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं नाथन लायन ने 2 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को 1-1 सफलता मिली।