Headlines
Loading...
यूपी उरई::थानेदार की मौत में महिला सिपाही के खिलाफ हत्या का केस, घर से भागते सीसीटीवी में हुई कैद...

यूपी उरई::थानेदार की मौत में महिला सिपाही के खिलाफ हत्या का केस, घर से भागते सीसीटीवी में हुई कैद...

यूपी के उरई में कुठौंद थाने के थानाध्यक्ष (एसएचओ) की गोली लगने से मौत के मामले में नया मो़ड़ आ गया। शनिवार को महिला सिपाही मिनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। घर से भागते हुए सीसीटीवी में महिला सिपाही कैद हो गई है। एसएचओ की पत्नी माया राय की तहरीर पर पुलिस ने महिला की सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की है। 

आरोपी महिला सिपाही ने ही घर से बाहर निकलकर स्टाफ से एसएचओ को गोली लगने की सूचना दी थी। इसके बाद वह वहां से भाग निकली। इसके तीन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

कुठौंद एसएचओ अरुण कुमार राय की सर्विस पिस्टल से शुक्रवार देर रात हुई मौत के वक्त उनके आवास पर एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के भी होने की बात सामने आई है। मीनाक्षी ने ही आवास से बाहर निकलकर थाने के स्टाफ से एसएचओ को गोली लगने की सूचना दी थी। 

आज शनिवार दोपहर गोरखपुर की रहने वाली एसएचओ की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी शर्मा को मौत का जिम्मेदार बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मीनाक्षी ने किसी के साथ मिलकर उनके पति की हत्या की है।

पुलिस ने एसएचओ की पत्नी की तहरीर पर मीनाक्षी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि घटना के बाद मीनाक्षी के थाने से भगाने के वीडियो भी वायरल हो रही हैं। एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के अनुसार एसएचओ की पत्नी की तहरीर पर महिला सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की निष्पक्ष जांच होगी। जल्द ही आरोपी महिला सिपाही को गिरफ्तार किया जाएगा।