Headlines
Loading...
आज सुबह बिहार में स्कूल जा रहीं टीचर के माथे में मार दी गोली, हुई मौत; यूपी की रहने वाली थीं शिवानी...

आज सुबह बिहार में स्कूल जा रहीं टीचर के माथे में मार दी गोली, हुई मौत; यूपी की रहने वाली थीं शिवानी...

बिहार राज्य के अररिया जिले में बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूल जा रही 28 वर्षीय शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका शिवानी कुमारी मध्य विद्यालय कन्हैली की शिक्षिका थी और वह यूपी की बाराबंकी की रहने वाली थी। 

स्थानीय लोगों ने गोली लगने से घायल घायल शिक्षिका को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर नरपतगंज थाना पुलिस समेत फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा घटनास्थल सहित अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

पहले हेलमेट उतरवाया, फिर मारी गोली

शिक्षिका शिवानी कुमारी अररिया जिले के नरपतगंज स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती थीं। वह फारबिसगंज अस्पताल रोड में एक किराए के मकान में रहती थी। शिवानी प्रतिदिन फारबिसगंज से नरपतगंज ख़ाबदह कन्हैली मध्य विद्यालय स्कूल जाती थी। 

आज बुधवार को भी सुबह 9 बजे करीब वह स्कूटी से स्कूल जा रही थी। तभी शिव मंदिर के पास स्थित एक दुकान के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने स्कूटी रुकवार कर, पहले हेलमेट खुलवाया। फिर अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने पीछे से उसे घेर लिया और फिर माथे पर नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही वे सड़क पर गिर पड़ीं। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

खून से लथपथ शिक्षिका को लेकर अस्पताल दौड़े ग्रामीण

फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव वाले दौड़कर मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि शिवानी कुमारी खून से लथपथ पड़ी है। उन्होंने घायल शिक्षिका को उठाकर तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।

मामले की जानकारी मिलने के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थाना पुलिस घटनास्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।