Headlines
Loading...
कौन हैं सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती? जिनके साथ बंगाल में 'जागो मां' गाने की वजह से हुई मारपीट, मामला करेगा हैरान...

कौन हैं सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती? जिनके साथ बंगाल में 'जागो मां' गाने की वजह से हुई मारपीट, मामला करेगा हैरान...

Lagnajita Chakraborty Secular Song Row: पश्चिम बंगाल की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती इन दिनों एक बड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। आरोप है कि पूर्व मेदिनीपुर के भगबानपुर इलाके में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम के दौरान उनके साथ गाली-गलौज, मानसिक उत्पीड़न और कथित तौर पर मारपीट की कोशिश की गई। मामला तब गरमाया, जब सिंगर ने 'सेक्युलर गाना' गाने से इनकार कर दिया।

लग्नजीता चक्रवर्ती के मुताबिक, 19 दिसंबर को साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में आयोजित यह कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू हुआ और पहले 45 मिनट तक सब कुछ सामान्य रहा। शुरुआती तीन गानों के बाद उनका सम्मान भी शालीन तरीके से किया गया। वह अपने तयशुदा गाने गा रही थीं। 7वां गाना खत्म करने के बाद विवाद शुरू हुआ। यह गीत 'देबी चौधुरानी' फिल्म का धार्मिक गीत 'जागो मां' था, जो हाल ही में दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज हुआ था। गाना पूरा करने के बाद वह दर्शकों से बात कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति अचानक मंच पर दौड़ता हुआ आया और बेहद करीब आकर खड़ा हो गया।
 

Who Is Lagnajita Chakraborty: कौन हैं सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती?

लग्नजीता चक्रवर्ती एक जानी-मानी भारतीय प्लेबैक सिंगर हैं, जो मुख्य रूप से बंगाली फिल्मों में गाती हैं। उन्हें फिल्म 'चतुष्कोण' के गीत 'बसंतो एशे गीछे' से बड़ी पहचान मिली। उन्होंने कोलकाता के पाठा भवन, नवा नालंदा हाई स्कूल और सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की।

लग्नजीता चक्रवर्ती कोलकाता की सबसे कम उम्र की सिंगर्स में शामिल रहीं, जिन्होंने अमेरिका में म्यूजिकल टूर किया। उन्हें आनंदबाजार पत्रिका का 'सेरा बांगाली' अवॉर्ड भी मिल चुका है।

'बहुत हो गया बहुत 'जागो मां' अब गाओ 'सेक्युलर गाना'

लग्नजीता चक्रवर्ती का आरोप है कि उस व्यक्ति ने उन्हें मारने की कोशिश की, हालांकि वहां मौजूद 2 से 3 लोगों ने उसे रोक लिया। इसी दौरान वह चिल्लाया कि अब बहुत 'जागो मां' हो गया है और अब 'सेक्युलर गाना' गाना चाहिए। सिंगर का कहना है कि यह बात बिना माइक के भी पूरी भीड़ ने सुनी।

घटना से आहत होकर लग्नजीता चक्रवर्ती ने मंच से साफ कहा कि अब उनके लिए कार्यक्रम जारी रखना संभव नहीं है। इसके बाद वह तुरंत कार्यक्रम से निकलकर भगबानपुर थाने पहुंचीं और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उनसे जनरल डायरी दर्ज करवाई।

शिकायत में लग्नजीता चक्रवर्ती ने आरोपी की पहचान मेहबूब मलिक के रूप में की, जो स्कूल के मालिकों में से एक और गवर्निंग बॉडी का सदस्य बताया गया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।


बीजेपी का हमला, टीएमसी से जुड़े होने का आरोप

बीजेपी नेताओं ने आरोपी को स्थानीय टीएमसी नेता बताया और दावा किया कि सिंगर और उनकी टीम के साथ यौन उत्पीड़न और निजी टिप्पणियां भी की गईं। पार्टी का कहना है कि सुरक्षा कारणों से टीम को रात में ही कोलकाता लौटना पड़ा।

बीजेपी ने स्थानीय पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। दावा किया गया कि पहले एफआईआर दर्ज करने के बजाय मामले को सुलझाने की कोशिश की गई। बाद में भगबानपुर थाने के प्रभारी अधिकारी पर कथित चूक को लेकर कार्रवाई भी की गई है।

इस घटना के बाद बंगाल में कलाकारों की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर बहस तेज हो गई है। हालांकि लग्नजीता चक्रवर्ती ने अभी कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन राजनीतिक दल और सांस्कृतिक जगत इस मामले को गंभीर हमला बता रहे हैं।