रीवा में ससुर के साथ बहू पीती थी शराब, गुस्से में पोते ने बाबा की ली जान कहा-हो रही थी हम सब की बदनामी, इसलिए मार दिया...
मध्य प्रदेश रीवा : समाज में लगातार नैतिक मूल्यों के पतन की खबरें आती हैं। रीवा जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है। यहां एक पोते ने अपने बाबा की हत्या इसलिए कर दी है कि वह अपनी बहू के साथ बैठकर हर दिन शराब का सेवन करते थे।यह बात पोते को नागवार गुजरती थी। बदनामी से तंग आकर गुस्से में उसने यह कदम उठाया है।
बहू के साथ पीते थे शराब
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम रीवा शहर के बिछिया थाने से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी बस्ती का बताया जा रहा है, जहां श्रीनिवास साकेत निवासी बंदरांव बैंक से पैसा निकालने के बाद शनिवार की दोपहर शराब लेकर अपने घर पहुंचे। बेटे और पोते की गैरमौजूदगी में बहू के साथ शराब का सेवन करने लगे, जिसकी जानकारी एक बार फिर पारिवारिक सदस्यों द्वारा महिला के बेटे को दे दी गई।
आवेश में आकर बाबा की हत्या की
ससुर और बहू के एक साथ शराब पीने से परिवार की बदनामी हो रही थी। बदनामी के चलते युवक रिंकू साकेत आवेश में घर पहुंचा। बाबा और अपनी मां को नशे में चूर देखकर दोनों के ऊपर डंडे से हमला कर दिया। दोनों पर उसने ताबड़तोड़ डंडे बरसाए, जिसके चलते बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी की मां आंशिक रूप से घायल हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिछिया पुलिस ने न सिर्फ घटनास्थल से सबूत जुटाए बल्कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।