Headlines
Loading...
India vs South Africa Live Score, 2nd ODI: ऋतुराज ने लगाया शतक, 77 गेंदों में जड़ी पहली सेंचुरी, कोहली का भी शानदार सैकड़ा... भारत ने टार्गेट दिया 359 रन...

India vs South Africa Live Score, 2nd ODI: ऋतुराज ने लगाया शतक, 77 गेंदों में जड़ी पहली सेंचुरी, कोहली का भी शानदार सैकड़ा... भारत ने टार्गेट दिया 359 रन...

India vs South Africa Live Score and Updates in Hindi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

रायपुर वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित और यशस्वी के विकेट 100 रन के अंदर ही खो दिए। लेकिन, उसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ विकेट पर जम गए। और भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर ही 257 रन तक ले गए। तभी ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे विकेट के रूप में ऑउट होकर शानदार सैकड़ा बनाकर पवेलियन लौटे।

फिर बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय कप्तान राहुल मैदान पर आए और उन्होंने विराट कोहली के साथ मिल कर भारतीय पारी का स्कोर 3 विकेट पर 284 रन बना दिया है। तभी अगले ओवर में विराट कोहली 102 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए। बल्लेबाजी करने आए वॉशिंगटन सुंदर और कप्तान राहुल खेल रहे हैं।

इससे पहले भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ था। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में 3 बदलाव हुए हैं। रायपुर वनडे में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी टेंबा बावुमा कर रहे हैं।

10 साल की बादशाहत को बरकरार रखने पर नजर

रायपुर वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर तो कब्जा कर ही सकती है। उसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 10 साल से जमी अपनी बादशाहत को भी बरकरार रख सकती है। टीम इंडिया अपने घर में पिछले 10 साल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है।

रायपुर में भी रोहित-विराट पर नजर

रांची की ही तरह रायपुर में भी क्रिकेट फैंस की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहने वाली है। रांची वनडे में रोहित ने अर्धशतक तो विराट कोहली ने शतक जमाया था। वनडे वर्ल्डकप 2027 में अभी दो साल है और ऐसे में कोहली और रोहित के लिए हर मैच में अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करने का मौका है। अभी तक ये दोनों खिलाड़ी उन मौकों को पूरी तरह से भुनाते दिखे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा ।।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी ।।