Headlines
Loading...
PM आवास योजना के लिए पात्रता की पुष्टि होने से पहले ही भेज दी गई धनराशि धांधली करने पर प्रधान और सचिव को नोटिस हुआ जारी...

PM आवास योजना के लिए पात्रता की पुष्टि होने से पहले ही भेज दी गई धनराशि धांधली करने पर प्रधान और सचिव को नोटिस हुआ जारी...

महराजगंज। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत मिठौरा ब्लाक के हरखोड़ा गांव में बड़ी अनियमितता सामने आई है। चार अपात्र लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभ देने के आरोप में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम प्रधान अनीता देवी को नोटिस जारी किया है। प्रधान से 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी है, कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो पंचायत राज अधिनियम की धारा 95(जी) के तहत कार्रवाई करते हुए प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार अतिक्रमित कर तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी जाएगी। वही सचिव जयहिंद शर्मा को भी नोटिस जारी किया गया है।

ग्रामवासी मेराजुद्दीन की शिकायत पर शुरू हुई जांच में कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आईं। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से प्रेषित शिकायत के आधार पर परियोजना निदेशक ने जांच कराई, जिसमें जिला कृषि अधिकारी ने कुल नौ आवासों की जांच की।

रिपोर्ट में चार लाभार्थी सुमन वर्मा, अमरावती, त्रिभुवन और रमनी अपात्र पाए गए। जांच में यह भी उजागर हुआ कि इन चारों को योजना के तहत आवास की तीनों किस्तें पहले ही जारी हो चुकी थीं। प्रत्येक लाभार्थी को 1,20,000 रुपये की धनराशि स्थानांतरित हुई, यानी कुल 4,80,000 रुपये अपात्र व्यक्तियों को दे दिए गए थे।

पात्रता की पुष्टि से पहले ही भुगतान जारी होने को बड़ी लापरवाही माना गया है। इसी आधार पर ग्राम प्रधान अनीता देवी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे साक्ष्यों सहित जवाब मांगा गया है। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि प्रधान के साथ-साथ तत्कालीन सचिव जयहिंद शर्मा की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।