बिहार दरभंगा में सकतपुर थाना क्षेत्र के मधपुर टोला सोनपुर में हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या प्रेमप्रसंग मामला मान, जॉच कर रही पुलिस...
Bihar Crime News: दरभंगा में सकतपुर थाना इलाके के प्राइमरी स्कूल मधपुर टोला सोनपुर में प्रभारी हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात गुरुवार शाम स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुई है। यहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने राजेश ठाकुर को दो गोली मारी, जो सीने और पेट में लगी।
इलाज के दौरान मौत
मिली जानकारी के अनुसार बुलेट लगने के बाद बचने के लिए टीचर ने जख्मी हालत में करीब आधा किमी तक बाइक चलाया और फिर गिर पड़े. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राजेश कुमार ठाकुर (35) के रूप में हुई है. वह प्राइमरी स्कूल मधपुर टोला सोनपुर में पोस्टिंग थे. वह प्रभारी हेडमास्टर और बीएलओ थे।
4 साल पहले बने थे BPSC शिक्षक
पता चला है कि दरभंगा के स्कूल में गुरुवार को उनका आखिरी दिन था. राजेश ठाकुर का ट्रांसफर मधुबनी हो चुका था. राजेश मधुबनी जिले के फुलपरास थाना इलाके के सुगापट्टी गांव के रहने वाले थे और वह चार भाइयों में सबसे बड़े थे. 4 साल पहले ही वह BPSC शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे।
प्रेम-प्रसंग के मामले की हत्या की आशंका
जानकारी मिली है कि स्कूल की एक महिला शिक्षिका के साथ उनका काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इससे नाराज उसके पति ने राजेश ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर यह हत्या हुई है।
मधबुनी हो चुका था ट्रांसफर
पता चला है कि शुक्रवार को सोनपुर स्कूल में उनका आखिरी दिन था. उनका मधबुनी ट्रांसफर हो गया था. BLO का काम देखने के लिए वह स्कूल से निकले थे. स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर गंगौली वार्ड नंबर 6 स्थित चन्ना झा के पोखर के पास घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली सीने और पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कुछ दूर तक बाइक चलाकर गए. फिर वह सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत पंडौल स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उनक मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी ने भी स्थिति का जायजा लिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया है। पुलिस फिलहाल प्रेम-प्रसंग और व्यक्तिगत दुश्मनी के एंगल से मामले की जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत है।