Headlines
Loading...
अगर जिंदा रहते नहीं तो, मरने के बाद तो मिलेगा न्याय... युवती ने थाने में खाया जहर, पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप...

अगर जिंदा रहते नहीं तो, मरने के बाद तो मिलेगा न्याय... युवती ने थाने में खाया जहर, पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप...

मेंड़ काटने के विवाद में पीटे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने 28 जुलाई सुबह थाने पहुंची युवती पूजा को दरोगा ने जमकर लताड़ा और कहा कि तुम्हारा रोज का मामला है, एक तरफ बैठ जाओ। इससे आहत युवती बाजार से जहरीला पदार्थ लेकर आई और दरोगा से कहा कि जीते जी तो उसे न्याय नहीं मिलेगा, मरने के बाद तो मिलेगा, यह कहकर उसने उसका सेवन कर लिया। एसपी ने पुलिस पर लगे आरोपों की जांच सीओ सिकंदराराऊ को सौंपी है।

दरोगा ने महिला पुलिस कर्मी बुलाकर पूजा को उल्टी कराई, उसके बाद आनन-फानन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची और वहां उपचार दिलाया। हालत में सुधार होने पर पुलिस कर्मी उसे लेकर थाने पहुंचे और फिर उसे घर भिजवा दिया। युवती पूजा गांव नगला सिंघा निवासी रामबाबू की बेटी है।

पूजा ने बताया कि उनका पड़ोसी से खेत की मेड़ काटने पर विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे उसके पिता रामबाबू और भाई यश सेंगर खेत पर गए थे। पूजा का आरोप है कि वहां सोनू उर्फ रेसर, उसके भाई वीरेश और एक अन्य युवक वीरेंद्र ने उसके पिता और भाई को पीटा। विरोध करने पर उसे भी पीटा। मौके पर मौजूद चौकीदार को उन्होंने बुलाया, लेकिन उसने और किसी अन्य कोई मदद नहीं की।

पूजा ने बताया कि जब थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई और अभद्रता की गई तो वह थाने से निकलकर बाजार गई, वहां से चूहे मारने का जहरीला पदार्थ लेकर आई थी। पूजा के पिता रामबाबू की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का दावा है कि जहर खाने की घटना थाने के बाहर हुई है। लेकिन युवती अपने बयानों में थाने में दरोगा के सामने ही जहर खाने की बात कर रही है।

दो दिन पहले भी हुआ था दोनों पक्षों में विवाद

पुलिस के अनुसार गांव नगला सिंघा में दो पक्षों के बीच मेड़ काटने पर विवाद चल रहा है। दो दिन पहले भी विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन विवाद को गंभीरता से नहीं लिया था। इसके चलते सोमवार की सुबह फिर से झगड़ा हो गया। झगड़े की शिकायत लेकर ही पूजा थाने पहुंची थी।

चुप रहो वरना थप्पड़ और लात पड़ेगी...

पूजा का आरोप है कि मेरे विषाक्त पदार्थ का सेवन करने की जानकारी पर मेरी बहन जिला अस्पताल पहुंची। आरोप है कि एसएसआई राजेश सरोज ने वहां उसे भी धमकी दी कि चुप रहो वरना लात और घूसे पड़ेंगे। पूजा ने कहा कि ऐसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को फरियादी से इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।

थाने में लड़की आई थी। फिर से दोबारा थाने लौटकर आई तो मुझे लगा कि वह कुछ खा रही है, मैंने तत्काल देखा तो उसके हाथ में पैकेट था, तो हमने तत्काल उसे अस्पताल भिजवा दिया। दोनों पक्ष में मेड़ काटने का विवाद है।
-राजेश सरोज, एसएसआई

मेड़ का विवाद था। पिछले दिनों दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी। अभद्रता के आरोपों की जांच के लिए सीओ सिकंदराराऊ को नामित किया गया है।
-चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी