Headlines
Loading...
जौनपुर: नकाबपोश बदमाशों ने असलहा सटाकर फ्रेंचाइजी संचालक के सहयोगी से 9.30 लाख ₹ लूटे...

जौनपुर: नकाबपोश बदमाशों ने असलहा सटाकर फ्रेंचाइजी संचालक के सहयोगी से 9.30 लाख ₹ लूटे...

जिला जौनपुर नेवढ़िया। थाना क्षेत्र के सीतम सराय बाजार से करीब 800 मीटर दूर नहर पर जोगीवीर के पास बृहस्पतिवार की शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के दम पर वक्रांगी केंद्र संचालक के सहयोगी से 9.30 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए। 

सूचना पर मौके पर एसपी डा.कौस्तुभ ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ ने मीडिया को बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के बराई गांव निवासी जितेंद्र सिंह सीतमसराय बाजार में वक्रांगी केंद्र चलाते हैं। चार दिन पूर्व जितेंद्र की मां का निधन हो गया था। जिसके कारण बराई गांव का ही जितेंद्र का सहयोगी अभिषेक पटेल पुत्र उदल पटेल सेंटर संचालित कर रहा था। 

बृहस्पतिवार शाम लगभग 6:45 पर अभिषेक और जितेंद्र का चचेरा भाई अविनाश दोनों सेंटर बंद करके एक दुकान से दूध लिए और एक ही बाइक से घर के लिए निकले। सीतमसराय नहर पुल से करीब 800 मीटर दूर जोगीवीर के पास सुनसान जगह पर जैसे ही पहुंचे। पीछे से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश असलहा लहराते हुए रुकने को कहा, नहीं रूकने पर एक बदमाश ने एक फायर किया। 

इसके बाद बदमाशों ने आगे बाइक लगाकर रोक दी। इसके बाद एक बदमाश ने अभिषेक को आतंकित कर 9.30 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और असलहा लहराते हुए बाइक पर बैठकर भाग निकले। पीड़ित अभिषेक ने लूट की सूचना डॉयल 112 और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल और पूछताछ में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी है।