छात्र को पीटने पर किदवई नगर चौकी इंचार्ज हुए सस्पेंड,बाइक भगा रहे अक्षय को दौड़ाकर पकड़ा, चौकी लाकर लात-घूंसे बरसाए थे...
कानपुर। यूपी के कानपुर में बीते रविवार को ओवरस्पीड के आरोप में पकड़े गए छात्र को दरोगा ने जमकर पीट दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में लाइन हाजिर हुए चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी को अब सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी साउथ ने मामले की जांच एसीपी नौबस्ता को सौंपी है।
नारामऊ निवासी अक्षय प्रताप सिंह रविवार दोपहर शिवराजपुर निवासी दोस्त अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर आया था। गौशाला चौराहे पर चेकिंग के रहे किदवई नगर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी ने रुकने का इशारा किया, लेकिन अक्षय ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और चौकी ले आए।
कॉलर पकड़कर घसीटा
चौकी प्रभारी अक्षय का कॉलर पकड़ कर घसीटने लगे तो उसने विरोध जताया। उसने कहा कि आप इस तरह से घसीट नहीं सकते हैं। इस बात पर भड़के चौकी प्रभारी ने थप्पड़ों की बौछार कर दी और लात-घूंसों से पीटा जिससे वह कराह उठा। वीडियो में अक्षय यह कहते देखा गया कि सर जी यह ठीक नहीं किया। यह सुनते ही चौकी प्रभारी और भड़क गए और उसे दुरुस्त करने की धमकी देने लगे।
लाइन हाजिर करने पर उठे सवाल
साथी अभिषेक ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पहले चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया। इस हल्की कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए तो निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया। डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी द्वारा एसीपी नौबस्ता को जॉच सौंपी गई है।