IND vs WI: मोहम्मद सिराज का बड़ा कारनामा, करियर में पहली बार हासिल किया ऐसा विकेट...
बेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा। पहली पारी में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जहां उनकी रफ्तार और सटीक लाइन- लेंथ ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया तो दूसरी पारी में भी सिराज ने अपनी धार दिखाई और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट करके मेहमान टीम को शुरुआती झटका दिया। ये विकेट सिराज के लिए काफी खास रहा।
मोहम्मद सिराज का बड़ा कारनामा
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मेंमोहम्मद सिराजने वो कर दिखाया दो वह अभी तक नहीं कर सके थे. दरअसल, तेजनारायणचंद्रपॉल का विकेट उनके लिए काफी खास रहा. क्योंकि यह पहला मौका था जब उन्होंने भारत में किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विकेट हासिल किया. सिराज ने अपने टेस्टकरियर में अब तक 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन भारत में खेले गए अपने पिछले 14 टेस्ट मैचों में वह कभी भी दूसरी पारी में विकेट नहीं ले सके थे. लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने इस लंबे इंतजार को खत्म किया।
इस मुकाबले से पहले मोहम्मद सिराज ने भारत में 14 टेस्ट मैच खेले थे और 11 बार ऐसा मौका आया था जब उन्होंने मैच की तीसरी और चौथी पारी में गेंदबाजी की थी. लेकिन इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. उन्होंने इन मैचों में 50 ओवरगेंदबाजी की थी, लेकिन विकेट चटकाने में नाकाम रहे थे. हालांकि, इस बार वह खाली हाथ नहीं रहे।
पहली पारी में झटके 4 विकेट
वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 162 रन ही बना सकी थी और ऑलआउट हो गई थी. वेस्टइंडीज के इस खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी थी. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 14 ओवर फेंके थे और सिर्फ 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के टॉपऑर्डर को पूरी तरह से ढेर कर दिया था. सिराज ने पहली पारी में भी तेजनारायणचंद्रपॉल को आउट किया था। उनके अलावा एलिक अथानाजे, ब्रैंडनकिंग और रोस्टनचेज को भी अपना शिकार बनाया था।