बिहार चुनाव से ठीक पहले पवन सिंह को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, 2 कमांडो-11 सुरक्षाकर्मी हर वक्त रहेंगे तैनात; IB ने बताया जान को खतरा...
पटना ब्यूरो। बिहार चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी चुनावी सरगर्मी के बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा की मंजूरी दे दी गई है। अब पवन सिंह के साथ हमेशा सशस्त्र कमांडो ( 11 सुरक्षाकर्मियों और 2 कमांडो रहेंगे) तैनात रहेंगे।
आपको बता दें कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद चल रहा है। करणी सेना ने ज्योति सिंह के समर्थन की बात कही है।
वहीं लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूने के बाद भी पवन सिंह को धमकियां मिल रही थीं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोग उन्हें धमका रहे थे। हालांकि इसे लेकर पवन सिंह ने माफी भी मांग ली थी। एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भी पवन सिंह को माफ कर दिया था।
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर से BJP में लौट आए हैं। उनकी वापसी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। पिछले हफ्ते दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा ने खुद उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल कराया। ये वापसी बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है। इसलिए इसे राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।