Headlines
Loading...
छपरा में 12वीं पास महिला  'छोटी' की सुपरस्टार पर बड़ी जीत, जानें कौन हैं खेसारी यादव को धूल चटाने वाली छोटी कुमारी?...

छपरा में 12वीं पास महिला 'छोटी' की सुपरस्टार पर बड़ी जीत, जानें कौन हैं खेसारी यादव को धूल चटाने वाली छोटी कुमारी?...

पटना ब्यूरो रिपोर्ट। बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट पर चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले। तेजस्वी की पार्टी के उम्मीदवार, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, एक साधारण भाजपा कार्यकर्ता छोटी कुमारी से हार गए। हैरानी की बात यह है कि 2020 में भाजपा के खाते में गई इस सीट पर भाजपा ने एक बार फिर प्रमुख उम्मीदवारों को दरकिनार कर छोटी कुमारी पर भरोसा जताया। 

वहीं, राजद ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा। खेसारी लाल यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे। हार के बाद खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी हार स्वीकार करते हुए लिखा, "हार हो या जीत, मैं बिल्कुल नहीं डरता। संघर्ष की राह पर जो भी सामना करना पड़े, ये भी सच है, वो भी सच है... मेरे लिए जनता तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! ये मुद्दा तब भी उठा था और आगे भी उठेगा... जय बिहार !"

छोटी कुमारी कौन हैं, उनकी जीत के मुख्य कारक क्या थे?

पिछले चुनाव में जीत हासिल करने वाले भाजपा के सीएन गुप्ता इस बार भी टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने उनकी सीट छोटी कुमारी को दे दी। सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाली छोटी कुमारी भाजपा की महिला टीम का हिस्सा थीं और ज़मीनी स्तर पर महिलाओं के साथ मिलकर काम किया, जिसका फल उन्हें जीत के रूप में मिला। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही छोटी कुमारी ने स्टार खिलाड़ी खेसारी लाल यादव को हराया।

छपरा सीट किस पार्टी ने कितनी बार जीती है?

1957 में अपने गठन के बाद से, कांग्रेस ने छपरा सीट चार बार जीती है। भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनसंघ ने भी चार-चार बार जीत हासिल की है। वर्तमान में, यह सीट भाजपा के पास है। चतुर्भुजनाथ गुप्ता ने 2015 और सीएन गुप्ता ने 2020 में जीत हासिल की थी।