98 साल के हुए लाल कृष्ण आडवाणी, मिलने के लिए घर पहुंचे पीएम मोदी; जन्मदिन की दी बधाई
नई दिल्ली, ब्यूरो। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को 98 वर्ष के हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें जन्मतिथि पर बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट भी किया है, "लालकृष्ण आडवाणी जी को उनकी जन्मतिथि पर बधाई"।
दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता से संपन्न आडवाणी जी का जीवन भारत की प्रगति को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा है, उन्होंने सदैव निस्वार्थ कर्तव्य और दृढ़ सिद्धांतों की भावना को अपनाया है।
उनके योगदान ने भारत के लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा को मजबूत ताकत के रूप में उभारने में अहम भूमिका निभाने वाले आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।