Headlines
Loading...
पीएम के वाराणसी दौरे के पूर्व संध्या पर नगर निगम प्रशासन ने शहर को चमकाया..द स्वीपिंग मशीन व वाटर स्प्रीकंलर से सड़कों की सफाई...

पीएम के वाराणसी दौरे के पूर्व संध्या पर नगर निगम प्रशासन ने शहर को चमकाया..द स्वीपिंग मशीन व वाटर स्प्रीकंलर से सड़कों की सफाई...

ड स्वीपिंग मशीन व वाटर स्प्रीकंलर से सड़कों की सफाई 

वाराणसी, 6 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की पूर्व संध्या गुरुवार देर शाम तक वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने शहर को चमकाने में पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुये नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बीएलडब्लू से लेकर मंड़ुवाडीह, ककरमत्ता, लहरतारा, फुलवरिया, जे.पी. मेहता से होते हुए सर्किट हाउस, गिलट बाजार, संत अतुलानन्द होते हुए तरना फ्लाई ओवर आदि मुख्य मार्गो का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में देखा गया कि संत अतुलानन्द होते हुए तरना फ्लाई ओवर आदि मुख्य मार्ग पर वाहनों से धूल उड़ रहे हैं। इस पर इन सभी रूट पर स्प्रिंकलर मशीन चलाया गया। बीएलडब्लू के आस-पास एवं परिसर और आसपास स्थित खाली प्लाटों में पड़े कूड़े को रात्रि में अभियान चलाकर हटाया गया। जिससे बीएलडब्लू हेलीपैड से सफाई के संदर्भ में प्रतिकूल स्थिति का सामना न करना पड़े।

नगर आयुक्त ने बीएलडब्लू एवं अन्य स्थानों पर आवश्यकता अनुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी रातभर में कराने को कहा। नगर आयुक्त ने बीएलडब्लू मुख्य मार्ग से लेकर मडुुआडीह, ककरमत्ता, लहरतारा, फुलवरिया, जे.पी. मेहता से होते हुए सर्किट हाउस, गिलट बाजार, संत अतुलानन्द होते हुए तरना रुट से चाय पान और सब्जी विक्रेताओं को हटवा कर पाथवे को मुक्त कराया।

नगर आयुक्त ने प्रभारी अधिकारी विज्ञापन को निर्देशित किया कि सड़कों पर लगे अवैध होर्डिग आदि को तत्काल आज रात में ही हटवा दे। रूट पर कहीं भी किसी प्रकार की अवैध बेतरतीब तरीके से बैनर, होर्डिग, पोस्टर आदि न लगा हो । नगर आयुक्त ने देर शाम प्रधानमंत्री के रूट में जगह-जगह डिश केबल के तार और लटके तार को हटवाया। इन तारों पर बंचिंग की कार्यवाही की गईं। 

मार्गाे में लगे स्ट्रीट लाइट को चेक कराते हुए जो उन्हें क्रियाशील कराया गया। स्ट्रीट पोल्स पर लगे स्ट्रिप लाइट को भी ठीक कराया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद, जोनल अधिकारी ऋषि मांडवी इन्द्र विजय, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह आदि भी मौजूद रहे।