Headlines
Loading...
स्मृति मंधाना की आज होने वाली शादी कैंसिल, पिता को हार्टअटैक..हादसे से मची अफरा-तफरी, मेहमानों को वापस भेजा गया...

स्मृति मंधाना की आज होने वाली शादी कैंसिल, पिता को हार्टअटैक..हादसे से मची अफरा-तफरी, मेहमानों को वापस भेजा गया...

Smriti Mandhana Wedding Postponed: भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अचानक पोस्टपोन कर दी गई है। खबर है कि वेडिंग सेरेमनी से पहले स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद परिवार ने सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शादी की तारीख टालने का फैसला लिया है। 

उन्होंने बताया कि आज सुबह में जब स्मृति मंधाना के पिता जब नाश्ता कर रहे थे तब उनकी तबीयत खराब होने लगी और थोड़े समय के बाद देखा गया कि उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो हम सब उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। स्मृति जो अपने पिता के करीब है तो उन्होंने ये फैसला लिया कि वह जब तक उनके पिता ठीक नहीं होते तब तक उन्होंने शादी टाल दी है।

मंधाना के मैनेजर ने ये भी बताया कि स्मृति के पिता अभी अस्पताल में ही है। उन्होंने सभी लोगों से ये भी विनती की है कि इस समय वह परिवार को अकेला रहने दें।

मंधाना की आज होने वाली शादी टलने की पुष्टि उनके मैनेजर ने ही की है। पीटीआई ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है, उसमें क्रिकेटर के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया है कि मंधाना के पिता नाश्ता कर रहे थे और उसी दौरान उनकी तबियत अचानक खराब हो गई थी।

उन्होंने यह भी बताया कि थोड़ी देर इंतजार किया गया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन जब वह ठीक नहीं हुए, तो एम्बुलेंस को बुलाया गया और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।मंधाना अपने पिता के काफी क्लोज हैं, इस वजह से खुद उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक पिता ठीक नहीं हो जाते, शादी को टाला जाएगा। आज के लिए यह शादी कैंसल कर दी गई है।