Headlines
Loading...
ध्यान दें, आज दिनभर शुक्लागंज आने जाने वाले लोग हुए परेशान, नवीन गंगापुल व बालूघाट मोड़ पर लगा जाम...

ध्यान दें, आज दिनभर शुक्लागंज आने जाने वाले लोग हुए परेशान, नवीन गंगापुल व बालूघाट मोड़ पर लगा जाम...

कानपुर, शुक्लागंज। नवीन गंगापुल मोड़ से लेकर पोनी तिराहे तक सुबह पहले दस बजे से 11 बजे तक उसके बाद दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक फिर गांधीनगर मोड़ के पास तीन से साढ़े तीन बजे तक अधिक यातायात के चलते जाम लगा रहा।

वहीं, बीते शुक्रवार रात लगभग नौ बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक बालूघाट मोड़ से लेकर नवीन गंगापुल के कानपुर छोर तक भीषण जमा लगा रहा।

जाम का कारण संकरा रास्ता, अधिक यातायात व सहालग के चलते लोगों का शादी ब्याह आना जाना रहा। गंगाघाट कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि बालूघाट मोड़ का रास्ता संकरा होने व यातायात अधिक होने से दिक्कत रहती है। सुबह से रात तक पुलिस की ड्यूटी लगी रहती है।