Headlines
Loading...
IND vs SA 1st Test Day 2 Live Score: गिल नहीं उतरे बल्लेबाजी करने, 189 पर सिमटी भारतीय टीम; मिली 30 रन की मामूली बढ़त...

IND vs SA 1st Test Day 2 Live Score: गिल नहीं उतरे बल्लेबाजी करने, 189 पर सिमटी भारतीय टीम; मिली 30 रन की मामूली बढ़त...

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA 1st Test Day 2 Live Score Updates: पहले दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/27) जोरदार वापसी कर 'शो मैन' बन गए। उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रनों पर समेट दी। 

भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी से मात्र 122 रन पीछे है। लोकेश राहुल (नाबाद 13) व नाइट वाचमैन वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 6) क्रीज पर हैं।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे।इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 30 रन की बढ़त मिली है।

ईडन ने स्पिनरों को भी निराश नहीं किया। कुलदीप यादव ने दो तो अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया। ईडन में पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे। इससे पहले 2019 में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे थे, जो अब तक का सर्वाधिक है।
शेष ख़बर अपडेट जारी है।।