बॉक्सिंग डे टेस्ट में टूटा 124 साल का रिकॉर्ड !! पहले दिन ही लगी विकेटों की झड़ी, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड भी धराशायी, कुल 20 विकेट गिरे..
मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शुरू हुआ और पहले ही दिन यह मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाज़ों के लिए पिच किसी बुरे सपने से कम नहीं रही, जबकि तेज़ गेंदबाज़ों ने खेल पर पूरी तरह कब्ज़ा जमाए रखा. दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों की पहली पारी समाप्त हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी शुरू हो गई थी।
पहले दिन गिरे 20 विकेट
पहले दिन कुल 20 बल्लेबाज पवेलियन लौटे और खास बात यह रही कि सभी विकेट तेज़ गेंदबाज़ों के खाते में गए. एशेज इतिहास में लगभग 124 वर्षों बाद ऐसा नजारा देखने को मिला, जब किसी टेस्ट के पहले ही दिन 20 या उससे अधिक विकेट गिरे हों. इससे पहले जनवरी 1902 में इसी मैदान पर पहले दिन 25 विकेट गिरे थे, जो आज भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. MCG पर यह चौथी बार हुआ, जब एक ही दिन में 20 या उससे ज्यादा विकेट गिरे।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी रही निराशाजनक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने संभलने का कोई मौका नहीं दिया. पूरी टीम महज 152 रन पर सिमट गई. कंगारू टीम की ओर से माइकल नेसर ने 35 रन बनाकर सबसे अधिक योगदान दिया, जबकि उस्मान ख्वाजा 29 रन बनाकर कुछ देर टिक पाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।
इंग्लैंड की पारी भी नहीं चली ज्यादा दूर
ऑस्ट्रेलिया के कम स्कोर के बावजूद इंग्लैंड की पहली पारी भी बेहद कमजोर साबित हुई. इंग्लिश टीम केवल 110 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 42 रनों की बढ़त मिल गई. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. गस एटकिंसन (28) और कप्तान बेन स्टोक्स (16) ही अन्य बल्लेबाज रहे, जो दोहरे अंकों तक पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर ने 4 और स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट लेकर इंग्लिश पारी को समेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 4 रन बना लिए थे. नाइट वॉचमैन स्कॉट बोलैंड 4 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि ट्रेविस हेड खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे. इस तरह दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 46 रन की हो चुकी थी।
पिच और हालात ने बनाया मैच गेंदबाजों का
MCG की पिच ने पहले दिन से ही बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. अतिरिक्त उछाल, सीम मूवमेंट और तेज़ गेंदबाज़ों को मिलती मदद ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. यही वजह रही कि दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी चरमराती नज़र आई और गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखा।
एशेज पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही टेस्ट सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर एशेज ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है. इसके बावजूद मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन यह साबित करने के लिए काफी रहा कि इस ऐतिहासिक मैदान पर रोमांच आखिरी गेंद तक बना रह सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे के दिनों में बल्लेबाज़ हालात से तालमेल बिठा पाते हैं या गेंदबाज़ों का दबदबा यूं ही कायम रहता है।