Headlines
Loading...
छेड़खानी से रोका तो मनचलों ने महिला पर फेंका खौलता तेल, पति है दिव्यांग. परिवार के लिए चलाती थी फास्ट फूड की दुकान...

छेड़खानी से रोका तो मनचलों ने महिला पर फेंका खौलता तेल, पति है दिव्यांग. परिवार के लिए चलाती थी फास्ट फूड की दुकान...

झारखंड में अपराधियों और मनचलों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है, इसका एक खौफनाक मंजर गिरिडीह जिले में देखने को मिला. यहां फास्ट फूड की दुकान चलाने वाली एक महिला को छेड़खानी और अश्लील हरकतों का विरोध करना महंगा पड़ गया। दो मनचले युवकों ने खौलती हुई कड़ाही का गर्म तेल महिला पर उड़ेल दिया. गर्म तेल गिरने से महिला बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे गिरिडीह के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह मामला गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदा पंचायत का है. छेड़खानी और अश्लील हरकतों का विरोध करने पर फास्ट फूड (समोसा) की दुकान चलाने वाली महिला पर गर्म तेल डालने की दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पीड़िता का पति है दिव्यांग

इस मामले में शामिल दो आरोपियों में से एक, उदय चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का पति दिव्यांग है. परिवार के भरण-पोषण के लिए महिला गांव में ही समोसा, पकौड़ी सहित अन्य फास्ट फूड की दुकान चलाती है।

गंदी हरकतों के विरोध पर फेंका गर्म तेल

रविवार देर शाम दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और गर्म-गरम समोसा-पकौड़ी की मांग की. दोनों वहीं बैठकर खाने लगे. महिला को दुकान पर अकेला देखकर दोनों की नीयत बिगड़ गई और वे उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने लगे. जब महिला ने इसका विरोध किया और बचाव में चिल्लाने लगी, तो दोनों आरोपी आक्रोशित हो गए।

उन्होंने बर्बरता की सारी सीमाएं लांघते हुए उन्होंने दुकान में चूल्हे पर रखी गर्म तेल से भरी कड़ाही उठाई और सीधा महिला के ऊपर उंडेल दी, फिर मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से झुलसी महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गिरिडीह में भर्ती कराया गया है।

एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में शामिल एक आरोपी उदय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है।

झारखंड प्रदेश भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से घटना को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है, ‘अबुआ सरकार या अपराधियों का दरबार? गिरिडीह में महिला को तेल से जलाया गया और सरकार सोती रही. झारखंड में कानून का इकबाल खत्म हो चुका है और अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं. गिरिडीह की यह घटना रूह कंपा देने वाली है, जहां छेड़खानी का विरोध करने पर एक स्वाभिमानी महिला पर खौलता हुआ तेल डाल दिया गया।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘क्या यही है अबुआ राज, जहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और बीच सड़क पर गुंडागर्दी का नंगा नाच हो रहा है? प्रशासन का खौफ शून्य है. अपराधियों को न पुलिस का डर है, न कानून का. वे जानते हैं कि कुछ भी करके बच निकलेंगे. यह महज एक अपराध नहीं, बल्कि राज्य सरकार की विफलता का प्रमाण है. जब रक्षक ही मौन हों, तो भक्षक बेखौफ होंगे ही।’