Headlines
Loading...
बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर भर्ती, लास्ट डेट 14 दिसंबर,जान लें किस आयु तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई...

बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर भर्ती, लास्ट डेट 14 दिसंबर,जान लें किस आयु तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई...

अगर आप बिहार में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने बिहार सरकार के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के तहत स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। 

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए 300 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।

आवेदन करने की लास्ट डेट?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

* सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
* इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर अप्लाई वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
* इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
* अब आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां खुद को रजिस्टर करना होगा।
* रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को भरना होगा।
* इसके बाद इसे सबमिट करना होगा।
* फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या दूसरे एक्सेप्टेड डिजिटल तरीकों से ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन करने के लिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु सीमा को निम्नवत बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं।

* आवेदन करने वाले जनरल (पुरुष) के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र: 37 साल
* आवेदन करने वाले जनरल (महिला) के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र: 40 साल
* पिछड़े वर्ग (BC) और बहुत पिछड़े वर्ग (EBC), पुरुष और महिला के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र: 40 साल
* अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST), पुरुष और महिला के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र: 42 साल ।।