31दिसंबर को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के आयोजन पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु होंगी मुख्य अतिथि, अमित शाह सहित कई गणमान्य होंगे शामिल...
अयोध्या, ब्यूरो। राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर 31 दिसम्बर 2025 को मनाई जाने वाली रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के आयोजन पर मंथन शुरू हो चुका है। अंदरखाने तैयारियां भी शुरू हो गई है। इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय नई दिल्ली होकर अयोध्या लौट आए हैं।
बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रतिष्ठा द्वादशी के आयोजन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को मुख्य अतिथि के दायित्व ग्रहण करने का आग्रह किया है। इसी संदर्भ में तीर्थ क्षेत्र की ओर से पत्र भी सौंपा है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मु ने भी आमंत्रण को औपचारिक रूप से स्वीकार भी कर लिया है।
फिर भी अधिकृत सूचना भारत सरकार की ओर से जारी होगी । फिलहाल तैयारियां उसी लिहाज से होगी। यह भी जल्द पता चल जाएगी। यह भी जानकारी मिल रही है कि प्रतिष्ठा द्वादशी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी आगमन की संभावना है। तीर्थ क्षेत्र महासचिव की ओर से रक्षामंत्री के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी औपचारिक आमंत्रण दिया गया है।
खास बात यह है कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह व रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह दोनों ही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब तक अयोध्या नहीं आए हैं। यद्यपि इसकी पुष्टि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकारिणी की बैठक के बाद होगी। यह बैठक 13 दिसम्बर को होना तय है।
तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष व मणिराम छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में यह बैठक उनके ही आश्रम में ही पूर्वाह्न तीन बजे से होगी। तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने इसकी सूचना सभी सदस्यों को उनके व्हाट्स एप पर भेजी जा चुकी है।
उधर इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर राम मंदिर के दूसरे तल पर 'रामनाम' मंदिर की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही कांची कामकोटि शंकराचार्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेन्द्र सरस्वती द्वारा पूजित श्रीराम यंत्र की स्थापना/प्रतिष्ठा की जाएगी।
इसके अलावा दूसरे तल पर देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग भाषाओं में रचित रामायण व भगवान राम से सम्बन्धित प्राचीन पांडुलिपियों को संरक्षित किया जाएगा। उधर यह भी बताया गया है कि प्रतिष्ठा द्वादशी के ठीक पहले शेषावतार सहित परकोटे के सभी छह मंदिरों के शिखर पर ध्वजारोहण भी किया जाएगा।
दूसरी ओर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान व आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग के ओपनर आयुष म्हात्रे और भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे अयोध्या पहुंचे। उन्होंने श्रीराम मंदिर में जाकर रामलला के चरणों में माथा टेका व हनुमानगढ़ी में भी दर्शन पूजन किया। इसके पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा भी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके साथ हनुमानगढ़ी में भी हाजिरी बजाई। इसी तरह से भारतीय अंतरराष्ट्रीय बाक्सर स्वीटी बूरा भी अयोध्या आई और उन्होंने राम मंदिर व हनुमानगढ़ी में दर्शन किया। इस दौरान हनुमानगढ़ी के पंच व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने सभी खिलाड़ियों का अलग-अलग स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।