Headlines
Loading...
W, W, W, W, W, W, W, W.4 ओवर में 8 विकेट भूटान के स्पिनर ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पहली बार बना ये रिकॉर्ड...

W, W, W, W, W, W, W, W.4 ओवर में 8 विकेट भूटान के स्पिनर ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पहली बार बना ये रिकॉर्ड...

गेलेफू: भूटान के 22 साल के खब्बू स्पिनर सोनम येशे ने अपना नाम हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। याशे ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो इंटरनेशनल से लेकर लीग और घरेलू टी20 क्रिकेट तक में दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाज नहीं कर पाए हैं। सोनम ने 4 ओवर में 8 विकेट चटकाकर टी20 क्रिकेट के इतिहास की बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस पर अपना नाम लिख लिया है। 

यह कारनामा उन्होंने शुक्रवार को गेलेफू में म्यांमार के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भूटान की तरफ से किया है। इसके साथ ही वे किसी भी लेवल के टी20 मैच में 8 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। अब तक टी20 क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड मलेशिया के सिजरूल इदरूस के नाम पर था, जिन्होंने साल 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे। अब सोनम का नाम इस लिस्ट में इदरूस से पहले लिखा जाएगा।

7 रन देकर लिए 8 विकेट

म्यांमार के खिलाफ इस मैच में भूटान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करने उतरी म्यांमार पर सोनम येशे का बेहतरीन बॉलिंग स्पैल भारी पड़ गया। सोनम ने 4 ओवर में 7 रन देकर 8 विकेट चटकाए, जिससे म्यांमार की पूरी टीम 45 रन पर ऑलआउट हो गई। यह सीरीज पूरी तरह से भूटान के पक्ष में एकतरफा रही है, जिसमें सोनम येशे ने 4 मैच में 12 विकेट चटकाए हैं। सीरीज का 5वां और आखिरी मैच सोमवार (29 दिसंबर) यानी आज खेला जाना है।

2022 में किया था सोनम याशे ने डेब्यू

सोनम याशे ने भूटान के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू जुलाई 2022 में किया था। मलेशिया के खिलाफ डेब्यू मैच में ही उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे और महज 18 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा दिखा दी थी। इसके बाद से वे लगातार विकेट लेते रहे हैं। अब तक वे 34 टी20 इंटरनेशनल मैच में 37 विकेट ले चुके हैं।

अब तक ये थी बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस

पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास में आज तक 4 ही बार गेंदबाज पारी में 7 विकेट चटकाने में सफल हो सके हैं। इनमें दो बार ये कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ है, जबकि दो बार उससे अलग लेवल की टी20 क्रिकेट में किसी ने पारी में 7 विकेट लिए हैं। 

ये निम्न हैं-

* 8 रन देकर 7 विकेट सिजरूल इदरूस ने मलेशिया vs चीन टी20I 2023 में लिए।
* 19 रन देकर 7 विकेट अली दाऊद ने बहरीन vs भूटान टी20I 2025 में लिए।
* 18 रन देकर 7 विकेट कोलिन एकरमैन ने लीसेस्टरशायर vs बर्मिंघम बीयर्स टी20 2019 में लिए।
* 19 रन देकर 7 विकेट तस्कीन अहमद ने दरबार राजशाही vs ढाका कैपिटल्स टी20 2025 में लिए।

महिला क्रिकेट में 7 बार 7 विकेट लिए गए

महिला क्रिकेट में 7 बार 7 विकेट टी20 इंटरनेशनल में लिए जा चुके हैं। इंडोनेशिया की रोहमालिया ने मंगोलिया के खिलाफ 2024 में 0 रन देकर 7 विकेट लिए थे। यह आज तक किसी भी महिला गेंदबाज की बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड है। टी20 इंटरनेशनल मैच में इसके अलावा नीदरलैंड्स की फ्रेडरिक ओवरजिक ने फ्रांस के खिलाफ 7 रन देकर 3 विकेट, अर्जेंटीना की एलिसन स्टोक्स ने पेरू के किलाफ 3 रन देकर 7 विकेट और साइप्रस की सामंथी दुनेकेदनिया ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 15 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा 4 बार ये मौके टी20 मैचों में आए थे।