Headlines
Loading...
मप्र शहडोल में मोबाइल ने ले ली जान..बहू का मोबाइल छीनना बना मौत का कारण, अपमानित महिला ने दे दी कुंए में कूदकर अपनी जान...

मप्र शहडोल में मोबाइल ने ले ली जान..बहू का मोबाइल छीनना बना मौत का कारण, अपमानित महिला ने दे दी कुंए में कूदकर अपनी जान...


मप्र न्यूज। शहडोल जिले में पति बाहर नौकरी करता था और पत्नी दिनभर मोबाइल में लगी रहती थी। ससुर-जेठ को लगा कि बहू का चरित्र खराब हो रहा है, सो टोका-टाकी शुरू कर दी। एक दिन उन्होंने बहू से मोबाइल छीन लिया। महिला इनती आहत हो गई कि उसने कुएं में कूदकर जान दे दी। मामला शहडोल जिले के गोहपारू गांव का है।

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मोबाइल छीनने से आहत एक 28 वर्षीय विवाहित महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया, पुलिस ने प्रताड़ना और आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में ससुर और जेठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शहडोल के गोहपारू थाना के करुआ गांव का चेतन साहू पूना में गार्ड की नौकरी करता है। उसकी पत्नी ने उसे बताया कि उसके ससुर और जेठ उससे विवाद करते हैं, तो उसने कहा ठीक है, मैं आकर उन्हें समझाता हूं। चेतन साहू 16 नवम्बर को जब घर आया तो उसकी पत्नी बेबी साहू घर पर नही थी। चेतन ने उसे काफी तलाश किया जब वह कहीं नहीं मिली तो, उसकी सूचना पुलिस को दी। दो दिन बाद उसका शव एक कुएं में उतराता मिला था।

मायके वालों ने ससुर-जेठ पर मोबाइल छीनने,  प्रताड़ित करने का आरोप लगाए

जांच के दौरान मृतका बेबी साहू के मायके वालों ने बताया कि बेबी को उसके ससुर फूलचंद साहू व जेठ गणेश साहू द्वारा लगातार चरित्र पर शक कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों के कथन के अनुसार मृतका दिनभर मोबाइल में व्यस्त रहती थी। ससुर और जेठ को लगता था कि बेबी मोबाइल से किसी से बात करती है। इस बात पर आपत्ति जताते हुए ससुर एवं जेठ ने बेबी का मोबाइल छीन लिया।

घर से दो किलोमीटर दूर कुएं में मिली थी

मोबाइल छीने जाने और लगातार अपमानित किए जाने से आहत होकर बेबी घर से निकल गई। गांव से दो किलामीटर दूर एक कुए में कूद कर अपनी जान दे दी। मर्ग जांच और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने पाया कि मानसिक प्रताड़ना, चरित्र पर संदेह और लगातार अपमान ने मृतका को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने ससुर फूलचंद साहू और जेठ गणेश साहू को गिरफ्तार कर कर न्यायालय पेश किया न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया।

लगातार अपमान से आहत होकर सुसाइड किया

गोहपारू थाना प्रभारी राज कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बहू अक्सर मोबाइल में व्यस्त रहती थी, जिस पर आपत्ति जताते हुए ससुर और जेठ ने उसका मोबाइल छीन लिया था। लगातार अपमानित किए जाने से आहत होकर महिला ने सुसाइट कर लिया था। मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।