वाराणसी : लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने गैंगरेप में फंसाने की धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में आज अभियुक्त को किया गिरफ्तार...
वाराणसी, ब्यूरो। धोखाधड़ी के पुराने केस में 50 लाख की रंगदारी मांगने और गैंगरेप में फंसाने की धमकी देने के आरोपी को लंका पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी.ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी वैष्णो नगर कॉलोनी (मंडुवाडीह) का शेख अजदर हुसैन है। वह मंडुवाडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
बताया कि लंका निवासी राजकुमार जायसवाल से पूर्व में जमीन के नाम पर उसने धोखाधड़ी की थी। इस मामले में बीते साल भेलूपुर थाने में राजकुमार ने केस दर्ज कराया था। इसे लेकर शेख अजदर हुसैन, उसका बेटा जुबरान शेख, साकेत नगर निवासी भतीजा आफताब उर्फ बादल उसे रास्ते में रोककर धमकी देते थे।
पुराना पैसा भूल जाने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। रुपये न देने पर परिवार समेत खत्म करने, गैंगरेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। इस पर लंका पुलिस ने मंगलवार को ही केस दर्ज कर आरोपी को बुधवार को मंडुवाडीह चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, उप निरीक्षक शिवाकर मिश्रा, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कृष्णकांत पांडेय, पवन यादव, सूरज सिंह, प्रशांत तिवारी हैं।