अटल बिहारी बाजपेई बर्थडे: लखनऊ के इतिहास में जुड़ेगा स्वर्णिम अध्याय, पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण...
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। लखनऊ के इतिहास में गुरुवार को एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। एलडीए की ओर से बसंतकुंज में तैयार राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे परिसर के साथ-साथ आसपास के एरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इसके साथ ही एयरपोर्ट से लेकर प्रेरणा स्थल तक स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है। लोकार्पण से पहले प्रेरणा स्थल पर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। क्राउड कंट्रोल करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मौका है बेहद खास
प्रेरणा स्थल की सबसे खास बात यहां पर लगीं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसी महान विभूतियों की प्रतिमाएं हैं। यहां पर उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंग लाइव प्रदर्शित किये जाएंगे। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पूरे परिसर व रैली स्थल को आकर्षक फूलों से सजाया गया है। इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बुधवार को किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया गया है। पीएम के आगमन को देखते हुए रूट डायवर्जन पहले ही किया जा चुका है ताकि जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। आर्ट गैलरी को भी बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया है। यहां पर कई महान विभूतियों के जीवन के बारे में जानकारी मिलेगी। अधिकारियों ने बुधवार को तैयारियों का जायजा भी लिया।
खासियत एक नजर में
-230 करोड़ रुपये की लागत आई निर्माण में
-65 एकड़ क्षेत्र में किया गया प्रेरणा स्थल को विकसित
-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं तीनों विभूतियों की
-2 लाख की क्षमता वाला रैली स्थल एवं मंच।