Headlines
Loading...
छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल नगरी नगर पंचायत में पूर्व पीएम एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर हुआ अटल परिसर का उद्घाटन...

छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल नगरी नगर पंचायत में पूर्व पीएम एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर हुआ अटल परिसर का उद्घाटन...

धमतरी, 25 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल नगरी नगर पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर निर्मित अटल परिसर का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया। यह अवसर नगरी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण क्षण के रूप में दर्ज हुआ। लोकार्पण के साथ अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का भावपूर्ण अनावरण भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने नगरी के समग्र विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि आरक्षित कर 1.16 करोड़ रुपये का विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके साथ ही हाईस्कूल भवन निर्माण, पुरानी बस्ती में पुलिया, सड़कों का चौड़ीकरण तथा आगामी पांच वर्षों में जल आपूर्ति, सड़क और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव लाने की योजनाएं तैयार की गई हैं, जो नगरी को आधुनिक स्वरूप प्रदान करेंगी।

मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम ने अटल बिहारी वाजपेई को नमन करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि के कारण ही छत्तीसगढ़ राज्य का गठन संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि अटल जी सर्वमान्य नेता थे, जिनके नेतृत्व में देश ने एकता और विकास का सशक्त मॉडल देखा। उन्होंने यह भी कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर और क्षेत्र के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी नगरी जैसे छोटे नगर भी तेजी से आगे बढ़ सकेंगे।

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह और श्रवण मरकाम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि फिल्टर प्लांट और स्ट्रीट लाइट स्थापना का भूमिपूजन रहा। इन परियोजनाओं से नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल और बेहतर प्रकाश व्यवस्था की सुविधा मिलेगी, जिससे जीवन स्तर में सुधार होगा। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा, सीएमओ यशवंत वर्मा, उप अभियंता परमेश ध्रुव, स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी और हजारों नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप बंटी जैन ने किया।