बनारस की सुबह का जादू :: एक्ट्रेस भाग्यश्री का बनारस की गलियों में धुंध व ठंड का अनुभव और गंगा में नाव संचालन की तस्वीरें...
एक्ट्रेस भाग्यश्री का अनुभव और शांति की तस्वीरें
वाराणसी की गलियों में धुंध, कोहरे और भीषण ठंड के बावजूद प्रसिद्ध एक्ट्रेस भाग्यश्री ने नाव की सवारी के दौरान ली गई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "बनारस की सुबह! यहाँ कुछ खास है, सुकून और शांति का अनुभव होता है। सभी नदियों में जैसे गंगा का पानी। यहाँ जैसे खोकर खुद को पाना, केवट गंगा पार ले जाता है।
बनारस की सुबह हर दिन एक नई कहानी सुनाती है। आज बादल छाए रहे, और हम सूर्य की पहली किरण नहीं देख सके। फिर भी, अनुभव अद्भुत रहा।"