दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की हत्या दुखद व निंदनीय...अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे यूनुस सरकार, बांग्लादेश हिंसा पर बोले ओवैसी...
हैदराबाद। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश में हुई हाल की घटनाओं पर चिंता जाहिर की। उन्होंने रविवार को बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर जोर देते हुए क्षेत्रीय स्थिरता को बनाए रखने का अनुरोध किया।ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी AIMIM, बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल के मर्डर की कड़े शब्दों में मज़म्मत करती है। इसके साथ ही बांग्लादेश के साथ रिश्ते मजबूत बनाए रखने के लिए भारत सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों का सपोर्ट करती है।
ओवैसी ने की दीपू और अमृत की हत्या की निंदा
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल के साथ जो घटना हुई उसकी हमारी पार्टी निंदा करती है। भारत सरकार पड़ोसी देश के साथ रिश्ते मजबूत रखने के लिए जो स्टेप ले रही है, उसका हम समर्थन करते हैं।'
उन्होंने ये भी कहा कि धर्मनिरपेक्ष बांग्ला राष्ट्रवाद के आदर्शों पर बांग्लादेश बना था। वहां लगभग 2 करोड़ ऐसे अल्पसंख्यक रहते हैं जो नॉन-मुस्लिम हैं। ओवैसी ने उम्मीद जताई कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेंशन नहीं बढ़ेगी। बांग्लादेश में हुए हालिया घटनाक्रम उसके संवैधानिक मूल्यों से मेल नहीं खाते हैं।
चीन-ISI और एंटी इंडिया ताकतों से किया अलर्ट
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा, 'साथ ही, हमको यह भी याद रखना चाहिए कि भारत की सुरक्षा और खासकर पूर्वोत्तर भारत की सिक्योरिटी के लिए बांग्लादेश में स्थिरता बहुत अहम है। बांग्लादेश में जन क्रांति हुई है, और हमें आशा है कि फरवरी में चुनाव के बाद भारत-बांग्लादेश के संबंध और बेहतर होंगे। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि आईएसआई, चीन और भारत के दुश्मन माने जाने वाली ये सभी ताकतें अब बांग्लादेश में मौजूद हैं।