Headlines
Loading...
आज राख बन रहा बांग्लादेश.. तसलीमा नसरीन ने दिखाया जिहादियों का असली चेहरा...

आज राख बन रहा बांग्लादेश.. तसलीमा नसरीन ने दिखाया जिहादियों का असली चेहरा...

बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा पर बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नसरीन ने हादी को जिहादी बताते हुए बांग्लादेश को जिहादीस्तान में बदल जाने की बात कही है।नसरीन के मुताबिक बांग्लादेशमें जो हो रहा है, वो सामान्य नहीं है। 

कट्टरपंथी पूरे मुल्क को जलाने में लगे हैं. नसरीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- एक जिहादी की मौत पर हजारो जिहादी पूरे बांग्लादेश में उपद्रव मचा रहे हैं। जो मिल रहा है उसे तोड़ फोड़ रहे हैं। आग के हवाले कर रहे हैं, सबको राख बना दे रहे हैं।

नसरीन ने आगे लिखा कि हिंदू युवक दीपू चंद्र दास एक जिहादी के कारण पेड़ से लटका कर जला दिया, लेकिन किसी के हाथ नहीं कांपे. किसी को दुख नहीं. सब नारा लगा रहे है – नारा ए तकबीर अल्लाह ओ अकबर. यही जिहादिस्तान का असली चेहरा है।

हादी कौन था और उसकी हत्या कैसे हुई?

उस्मान हादी इकबाल मंच का प्रवक्ता था. बांग्लादेश में जुलाई 2024 के बवाल में हादी ने अहम भूमिका निभाई थी. इसी बवाल की वजह से शेख हसीना की सत्ता चली गई. हादी आगामी चुनाव में ढाका-8 से लड़ने की तैयारी कर रहा था।

इसी सीट पर चुनाव प्रचार करने के दौरान उसे 2 युवकों ने 7 दिन पहले गोली मार दी थी. बांग्लादेश सरकार की तरफ से ढाका और सिंगापुर में उसका इलाज कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

हिंसा से राजनीतिक दलों ने झाड़ा पल्ला

गुरुवार को हादी की हत्या के बाद ढाका और चटगांव समेत देश के कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं देखने को मिली. गुस्साई भीड़ ने ढाका में जहां 2 मीडिया हाउस के दफ्तर फूंक दिए. वहीं चटगांव में भारत के सहायक दूतावास पर भी हमला किया गया।

वहीं इस हिंसा से राजनीतिक दलों ने खुद को अलग कर लिया है. हादी जिस संगठन के लिए काम कर रहे थे, उसका कहना है कि मुझे नहीं मालूम कि उपद्रवी कौन हैं? वहीं जमात और बीएनपी जैसी पार्टियों ने भी इस हिंसा से खुद को दूर कर लिया है. ढाका और चटगांव के अधिकांश इलाकों को सेना ने अपने कंट्रोल में ले लिया है।