Headlines
Loading...
आज से वाराणसी राजघाट पुल फिर बंद, अखरी-मोहनसराय और रिंग रोड और रामनगर से हो रहा आवागमन...

आज से वाराणसी राजघाट पुल फिर बंद, अखरी-मोहनसराय और रिंग रोड और रामनगर से हो रहा आवागमन...


वाराणसी, जिला ब्यूरो। आज से मरम्मत कार्य के चलते मालवीय पुल (राजघाट) से बुधवार को आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके कारण चंदौली की ओर जाने और वहां से आने वाले वाहनों का दबाव भिखारीपुर-चितईपुर और मोहनसराय-कैंट मार्ग पर बढ़ने की संभावना है।इसे लेकर यातायात पुलिस सतर्क है। 

इससे पहले 20 दिसंबर को पुल बंद किए जाने के पहले दिन यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी, जिसके चलते दोपहर तीन बजे के बाद प्रतिबंध वापस लेना पड़ा था। 

इसके बाद पुलिस और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के मंथन के बाद 24 दिसंबर से मरम्मत कार्य दोबारा शुरू कराने का निर्णय लिया गया।

वैकल्पिक मार्गों पर यातायात दबाव कम रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को वैकल्पिक रूटों का निरीक्षण किया। उन्होंने अखरी चौराहे पर हाइवे और चौराहों से अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और थाना प्रभारी राजू सिंह मौजूद रहे। 

इसके बाद पुलिस आयुक्त और एसीपी मोहनसराय की ओर पहुंचे, जहां भी अतिक्रमण हटाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने हाईवे किनारे खड़े वाहनों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उधर, ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के लिए बुधवार सुबह आठ बजे से कार्य शुरू किया जाना है। इसके मद्देनजर मंगलवार देर रात से ही राजघाट पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया। 

लोक निर्माण विभाग की ओर से मरम्मत कार्य में उपयोग होने वाले वाहन और उपकरण पुल पर पहुंचाए जाने लगे। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि कार्य को 13 जनवरी तक पूरा करने के लिए अधिक संख्या में मैनपावर और मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि एक्सपेंशन ज्वाइंट पुल का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसकी मरम्मत में माइक्रो कंक्रीटिंग विधि का उपयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया में विशेष प्रकार की गिट्टी, सीमेंट, केमिकल और एडहेसिव (जोड़ने वाला पदार्थ) का प्रयोग किया जाता है। 

ये भी हैं वैकल्पिक रास्तें 

- सभी दो पहिया, आटो, ई-रिक्शा, हल्के चार पहिया वाहन, एम्बुलेंस या फिर शव वाहन आदि सामने घाट पुल से आ-जा सकेंगे। 
- रामनगर से वाराणसी शहर आने-जाने वाले बड़े चार पहिया, स्कूल बसो, इलेक्ट्रानिक बसों, टेंपो, ट्रैवेलर एवं हल्के भारी मालवाहकों आदि का आवागमन विश्वसुंदरी पुल से हो सकेगा। 
- विश्वसुंदरी पुल एवं डाफी टोल प्लाजा के बीच स्थित लौटूबीर पुलिया से भी चार पहिया वाहन शार्टकट से निकल सकते हैं। ऐसे में ट्रामा सेंटर चौराहे तथा मालवीय चौराहे पर अधिक दबाव होगा। इसलिए लौटूबीर अंडर पास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा। 
- वाराणसी से चंदौली के बीच आने-जाने वाले हल्के एवं भारी मालवाहकों, बसों का आवागमन रामनगर चौराहे से टेंगरा मोड़, विश्व सुन्दरी पुल, डाफी टोल प्लाजा होते हुए अमरा अखरी, मोहन सराय से हो सकेगा। 
- एक अन्य वैकल्पिक मार्ग चंदौली के पंचपेड़वा रिंगरोड फेज-2 होगा। 

वाराणसी को चंदौली से जोड़ने के लिए तीन पुल विकल्प 

- सामने घाट स्थित शास्त्री पुल 
- विश्वसुंदरी पुल 
- रिंग रोड फेज-2 पर स्थित पुल 

* चंदौली से वाहनों के लिए डायवर्जन चंदौली से वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया आदि जनपदों को जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन पचफेड़वा रिंग रोड से होते हुए वाराणसी की ओर जाएंगे।  

* चंदौली से वाया पीडीडीयू नगर पड़ाव राजघाट होते हुए वाराणसी को जाने वाले समस्त भारी वाहन, मालवाहक वाहन, चार पहिया वाहन को चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से डायवर्ट कर गोधना चौराहा एनएच-19 होते हुए वाराणसी की ओर भेजा जाएगा। 

* वाराणसी एवं अन्य जनपदों को जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन मुगलसराय कोतवाली की पुलिस चौकी शिवाला होते हुए पचफेड़वा रिंग रोड से अपने गंतव्य को जायेंगे। 

* वाराणसी जाने वाले वाले समस्त चार पहिया वाहन मुगलसराय, पड़ाव चौराहा, रामनगर, टेंगरा मोड़ होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।