पैंट उतारकर देखा, प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, उंगलियां तोड़ीं... मॉब लिंचिंग से युवक की मौत, मरने से पहले कैमरे पर बयां की दरिंदगी...
Nawada mob lynching: बिहार के नवादा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 दिसंबर को मॉब लिंचिंग (Nawada Mob lynching) में गंभीर रूप से घायल युवक मोहम्मद अतहर हुसैन (40) की शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।मरने से पहले पीड़ित ने 7 दिसंबर को कैमरे पर अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने हमले की पूरी दास्तान बताई।
धर्म पूछकर की गई बेरहमी से पिटाई
पीड़ित मोहम्मद अतहर हुसैन ने अपने बयान में कहा कि 4-5 लोगों ने उन्हें घेर लिया, फिर एक कमरे में ले जाकर पैंट उतारकर धर्म की पहचान की। इसके बाद आरोपियों ने गर्म रॉड और स्टील रॉड से हमला किया। सिर फोड़ दिया और उंगलियां तोड़ दीं। लाठी-डंडे और ईंटों से पीटा। सीने पर चढ़कर गला दबाया। प्लायर से कान काट दिए। पीड़ित को इतना पीटा गया कि वह अधमरा हो गया। इसी दौरान किसी ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
6 दिन बाद तोड़ा दम
घटना के छह दिन बाद इलाज के दौरान मोहम्मद अतहर हुसैन की मौत हो गई। वह मूल रूप से नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के निवासी थे और नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के बरुई गांव में ससुराल में रहकर कपड़ा फेरी का काम करते थे।
पत्नी ने 10 नामजद, 15 अज्ञात पर दर्ज कराया केस
मृतक की पत्नी शबनम परवीन ने इस मामले में 10 लोगों को नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजद आरोपियों में शामिल हैं: सत्यनारायण कुमार, मंटू यादव, सोनू कुमार, सतीश कुमार, सिकंदर यादव, रामस्वरूप यादव, रंजन कुमार, विपुल कुमार, सचिन कुमार और सुगन यादव।
चार आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
रोह थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू कुमार, रंजन कुमार और कुमार शामिल हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस के अनुसार मृतक का पोस्टमॉर्टम मजिस्ट्रेट और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कराया गया है। मामले की जांच जारी है।